Fashion

Delhi Election 2025 priyanka kakkar on Arvind Kejriwal letter asks what is RSS stand on BJP ANN


Delhi Chunav 2025: नए साल पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर कई सवाल पूछे हैं. आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा खुलेआम पैसा बांट रहे हैं. बीजेपी की तरफ से पैसा देकर वोट खरीदने का क्या आरएसएस समर्थन करती है. उन्होंने आरोप लगाते हुए पूछा कि दलित और पूर्वांचलियों के वोटर लिस्ट से नाम कटवाने का आवेदन बीजेपी नेता दे रहे हैं. ऐसे में क्या आरएसएस बीजेपी के साथ खड़ी है.

प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से कई सवालों का जवाब मांगा है. अब देखना है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की क्या प्रतिक्रिया होती है. बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी के आरोपों पर पलटवार करते हुए प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने से पहले पीएम मोदी ने भी खाते में 15 लाख देने रुपये देने का वादा किया था. सवाल है कि क्या 15 लाख का वादा पूरा हुआ. सभी को पक्का मकान देने की ऐलान हुआ था. कोने कोने में बिजली- पानी पहंचाने की उम्मीद जगाई गई थी. किसानों को भी आदमनी दोगुना करने का झांसा दिया गया था.

RSS चीफ को अरविंद केजरीवाल ने लिखा पत्र

उन्होंने सुधांशु त्रिवेदी से सवाल के जवाब मांगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में बगैर कांग्रेस के सरकार नहीं बनेगी. आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने देवेंद्र यादव पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी साथ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आड़ में बीजेपी बोल रही है.

AAP की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ क्या बोलीं?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने प्रवेश वर्मा के पैसे बांटने पर चुप्पी साध ली. आप की मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव कांग्रेस और बीजेपी मिलकर लड़ रहे हैं.  लोकसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया. कांग्रेस ने आप उम्मीदवारों के लिए प्रचार नहीं किया. प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के बयान से मिलीभगत का पता चलता है. 

ये भी पढ़ें-

अरविंद केजरीवाल का BJP पर निशाना, बोले- ‘हम पुजारियों को सम्मान दे रहे और वह मंदिर…’

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *