Delhi Election 2025 jyotiraditya scindia padyatra in Rohini Assembly seat for BJP Vijender Gupta ANN
Delhi Chunav 2025: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोहिणी विधानसभा के सेक्टर 18 में पदयात्रा का नेतृत्व किया. पदयात्रा बीजेपी प्रत्याशी विजेन्द्र गुप्ता के समर्थन में निकाली गई थी. केंद्रीय मंत्री ने आम आदमी पार्टी की सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विकास के नाम पर जनता से छलावा किया है. मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने दावा किया कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पूरे देश को मिल रहा है.
सिंधिया ने कहा, “आप सरकार के अड़ियल रवैये की वजह से दिल्ली वालों को केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया. 10 वर्षों में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर करने के लिए ठोस काम नहीं हुआ. मेट्रो के विस्तार में भी बाधा डालने का काम किया गया. आप सरकार ने परियोजना के हिस्से का पैसा देने में आनाकानी की. निजी वाहनों की सवारी लोगों की जेब पर भारी पड़ रही है.”
स्वास्थ्य सेवाओं का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्री ने मोहल्ला क्लीनिक को दिखावा बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर, दवा और जांच सुविधा का अभाव है. यमुना को स्वच्छ बनाने के झूठे वादे किए गए.
ज्योतिरादित्य सिंधिया का AAP पर हमला
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “केंद्र सरकार ने यमुना की सफाई के लिए 1500 करोड़ रुपये दिए थे. राशि की उपयोगिता का प्रमाण पत्र आज तक नहीं सौंपा गया. भ्रष्टाचार की पोल खुलने के डर से सरकार ने 14 कैग रिपोर्टों को विधानसभा में पेश नहीं किया.”
उन्होंने पदयात्रा के समापन पर आश्वासन दिया कि बीजेपी की सरकार में वर्तमान की योजना को बंद नहीं किया जायेगा. संकल्प पत्र के अनुसार हर वर्ग को केंद्रीय योजनाओं का लाभ मिलेगा. केंद्रीय मंत्री ने विकास के मुद्दे पर बीजेपी को वोट देने की अपील की.
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव दिल्ली को नई दिशा देने और भ्रष्टाचार मुक्त शासन लाने का अवसर है. सरकार में आने के बाद बीजेपी जनता की समस्याओं को हल करके दिखाएगी. बीजेपी प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता ने भी दिल्ली सकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने शिक्षा के मोर्चे पर सरकार की नाकामियों को गिनाया. साथ ही कहा कि 29 स्कूलों पर ताले लगना आप सरकार की शिक्षा नीति को उजागर करता है. उन्होंने दावा किया कि आप ने 24 घंटे पानी की आपूर्ति का वादा किया था. अब लोग मजबूर होकर निजी टैंकरों से पानी खरीद रहे हैं. मिलेनियम अपार्टमेंट से शुरू होकर बीजेपी की पदयात्रा का समापन ग्रीन वैली अपार्टमेंट पर हुआ.
ये भी पढ़ें-
40 लाख कैश, 89 लैपटॉप और 193 मोबाइल, दिल्ली मेट्रो में पिछले साल क्या-क्या छोड़ गए यात्री?