Delhi Election 2025 Congress Alka Lamba attack Arvind Kejriwal on AAP pujari granthi samman yojana ANN
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा के ग्रंथियां को 18,000 रुपये प्रति महीने सम्मान राशि देने की घोषणा पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों सवाल खड़े कर रही हैं. दोनों दल आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की घोषणा को गुमराह करने की राजनीति का हिस्सा बता रहे हैं. बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि मस्जिद के इमाम को 18,000 रुपये देने की घोषणा की थी तब पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार देने का ऐलान क्यों नहीं किया?
अलका लांबा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पुजारियों और ग्रंथियों की नाराजगी भांपकर पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सत्ता पर आम आदमी पार्टी पिछले 10 सालों से काबिज है. विधानसभा चुनाव को नजदीक आता देख क्यों पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान किया गया.
कांग्रेस नेता ने कहा कि पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये सम्मान राशि देने की घोषणा चुनावी जुमला से ज्यादा कुछ नहीं है. उन्होंने दावा किया कि ना मस्जिद के इमाम को 18 हजार रुपये मिल रहे हैं और ना ही आगे चलकर पुजारियों और ग्रंथियों को मिलेंगे.
पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा पर क्या बोली कांग्रेस?
इससे पहले बीजेपी ने भी केजरीवाल की तरफ से पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के ऐलान पर सवाल उठाए थे. बीजेपी ने कहा कि पुजारियों और ग्रंथियों को भी पता है कि अरविंद केजरीवाल गुमराह करने के लिए घोषणा कर रहे हैं.
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने 2 दिन पहले पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा की थी. इससे कुछ साल पहले अरविंद केजरीवाल ने मस्जिद के इमामों को भी 18,000 रुपये देने का ऐलान किया था. दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना पर सियासी घमासान मचा हुआ है. योजना का ऐलान कर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल बीजेपी और कांग्रेस के निशाने पर हैं.
ये भी पढ़ें-
‘दिल्ली में सरकार बनने के बाद पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना लागू करके रहेंगे केजरीवाल’, बोले संजय सिंह