Delhi election 2025 code of conduct Police action against liquor smugglers four arrested ann
Delhi Police Seized Illegal Liquor: दिल्ली में अगले कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं, और इसमें अवैध शराब की खपत को देखते हुए, दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब और इसके कारोबारियों के खिलाफ एक अभियान चला रखा है, जिंसमें रोहिणी जिला और साउथ वेस्ट जिला की पुलिस टीमों ने तीन अलग-अलग मामलों में तस्करी कर लाये गए शराब की बड़ी खेप को बरामद कर कुल 5 तस्करों को गिरफ्तार करने में कमायाबी पाई है.
पहले मामले में कंझावला पुलिस स्टेशन की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई में अवैध शराब के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 3810 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गयी है, साथ ही दो वाहन भी जब्त किए गए हैं.
डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि यह कार्रवाई कंझावला पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर राजीव कुमार के नेतृत्व में की गई थी. पुलिस टीम ने इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान पीछा कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा, जिनकी पहचान विजय विहार के आशीष और प्रेम नगर के मोहम्मद फैजल के रूप में हुई.
दो लग्जरी गाड़ी के साथ अवैध शराब जब्त
डीसीपी ने बताया कि, आशीष के शेवरोलेट बीट गाड़ी से 1750 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई, जबकि मोहम्मद फैजल के होंडा सिटी गाड़ी से 2160 क्वार्टर अवैध शराब मिली. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
साउथ वेस्ट पुलिस ने पकड़े 20 कार्टन अवैध शराब, दो गिरफ्तार
वहीं दो अन्य मामलों में साउथ वेस्ट जिले की सागरपुर थाना की पुलिस ने दो अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से कुल 1097 क्वार्टर अवैध शराब और मारुति स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरुण कुमार और जितेंद्र प्रसाद सेन के रूप में हुई है, ये पालम के महावीर एनक्लेव और पालम कॉलोनी के राज नगर पार्ट 2 के रहने वाले हैं.
डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि, आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में एसीपी और एसएचओ सागरपुर दिनेश कुमार की देखरेख वाली दो टीमों ने इन्हें पकड़ने में कमायाबी पाई है. एक मामले में हेड कॉन्स्टेबल सचिन कुमार, राजकुमार और सुमित ने पेट्रोलिंग के दौरान एक संदिग्ध अरुण कुमार को पकड़ा जिसके पास से 97 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें बरामद की गई.
डिजायर गाड़ी से एक हजार क्वार्टर शराब बरामद
वहीं, दूसरे मामले में हेड कॉन्स्टेबल सांवरमल, हरकेश और कॉन्स्टेबल शुभराम की टीम ने सूत्रों से मिली अवैध शराब की तस्करी की सूचना पर नसीरपुर रोड पर ट्रैप लगा कर स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को उंसके चालक जितेंद्र प्रसाद के साथ दबोचा. जिसके कब्जे से 20 कार्टन में कुल एक हजार क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई, जिसे तस्करी कर हरियाणा से दिल्ली लाया गया था.
इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ सागरपुर थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: अवध ओझा ने पटपड़गंज में खेला फ्री कोचिंग का दांव, BJP बोली- ‘मुफ्तखोरी इंसान को…’