Delhi election 2025 BJP Spend more than congress and AAP
राजधानी दिल्ली में पिछले लगभग 1 महीने से चल रहा चुनाव प्रचार सोमवार (3 फरवरी, 2025) को शाम 5 बजे आखिरकार खत्म हो गया. चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों से लेकर राजनीतिक दलों ने जनसभाएं की, रोड शो किए और अपनी जीत के लिए वोट मांगा. दिल्ली में राजनीतिक दलों के प्रचार-प्रसार का बड़ा केंद्र इस बार सोशल मीडिया भी रहा, जहां पिछले 1 महीने में राजनीतिक दलों ने करोड़ों रुपये सोशल मीडिया प्रचार पर खर्च किए.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और गूगल के आंकड़ों की पड़ताल करने पर पता चला कि पिछले 1 महीने में दिल्ली चुनावों में राजनीतिक दलों ने 31 करोड़ 52 लाख रुपये से ज्यादा सिर्फ ऑनलाइन प्रचार-प्रसार में खर्च किए हैं. इस खर्च में ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब और फेसबुक पर वीडियो के बीच में दिखने वाले राजनीतिक विज्ञापन से लेकर कंटेंट प्रमोशन वाली पोस्ट्स भी शामिल हैं.
7 करोड़ से ज्यादा कांग्रेस ने गूगल पर खर्च किए
दोनों प्लेटफॉर्म्स के डाटा की पड़ताल करने पर पता चला. कि जहां, गूगल के मुताबिक उसके प्लेटफॉर्म यूट्यूब और वेबसाइट पर बीजेपी ने 17 करोड़ 40 लाख रुपए ऑनलाइन विज्ञापन पर खर्च किए. वहीं, कांग्रेस ने 7 करोड़ 27 लाख से ज्यादा रुपये गूगल के प्लेटफॉर्म्स पर ऑनलाइन विज्ञापन पर खर्च किए. इसी तरह दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने पिछले 1 महीने में गूगल के प्लेटफॉर्म्स पर 1 करोड़ 82 लाख रुपए खर्च किए. कुल मिलकर इन तीनों दलों ने गूगल पर अपने चुनावी विज्ञापन के लिए 26 करोड़ 49 लाख रुपए से ज्यादा पैसे खर्च किए.
राजनीतिक दलों ने फेसबुक पर खर्च किए करोड़ों
गूगल के अलावा फेसबुक भी राजनीतिक प्रचार प्रसार का बड़ा केंद्र इस चुनाव में रहा. फेसबुक की पेरेंट कंपनी Meta के मुताबिक पिछले 1 महीने में बीजेपी ने कुल मिलकर 3 करोड़ 66 लाख रूपये से ज्यादा रुपये फेसबुक पर प्रचार में खर्च किए, तो कांग्रेस ने 54 लाख से जायदा रुपये फेसबुक पर प्रचार में खर्च किए. इसी तरह दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने 82 लाख रुपये फेसबुक पर अपनी पार्टी और प्रत्याशियों के प्रचार पर खर्च किए. यानी फेसबुक पर इन तीनों दलों ने कुल 5 करोड़ 3 लाख रुपए से ज्यादा खर्च करके अपना ऑनलाइन प्रचार प्रसार किया.
सबसे ज्यादा बीजेपी ने किया खर्च
चुनाव में कुल खर्च की बात करें तो फेसबुक की ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट और गूगल की ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली चुनाव में सबसे जायदा खर्च बीजेपी ने किया, जिसने पिछले 1 महीने में डिजिटल प्रचार प्रसार पर कुल 21 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए. इसी तरह आम आदमी पार्टी ने भी पिछले 1 महीने में दिल्ली चुनाव के डिजिटल प्रचार प्रसार पर 2 करोड़ 64 लाख रुपए खर्च किए. वहीं, दिल्ली की सत्ता में पिछले 12 साल से वापसी की उम्मीद कर रही कांग्रेस ने भी दिल्ली चुनाव में डिजिटल विज्ञापन पर 7 करोड़ 81 लाख रूपये खर्च किए हैं.