Fashion

Delhi Election 2025 BJP leader Sambit Patra attack Arvind Kejriwal for water crisis in Bijwasan Assembly constituency ANN


Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन था. सभी दलों के प्रत्याशियों ने लोक लुभावन वादे कर विरोधियों पर निशाना भी साधा. बिजवासन विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी कैलाश गहलोत चुनाव लड़ रहे हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉफ्रेंस में दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बिजवासन विधानसभा के अंतर्गत कापसहेड़ा गांव में जल सप्लाई पूरी तरह बंद है. उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के संरक्षण में बड़ा जल घोटाला चल रहा है.

संबित पात्रा ने कहा, “बिजली के खंभों पर पानी की पाइपों का जाल बिछा है. पूरे बिजवासन क्षेत्र में जल माफिया ने कब्जा किया हुआ है. बाकायदा प्राइवेट मीटर लगा कर बिल भुगतान लेते हैं.” उन्होंने कहा कि कापसहेड़ा एवं आसपास अवैध मीटर लगा कर जल सप्लाई हो रही है. बीजेपी प्रवक्ता के मुताबिक 800 रुपये महीने की दर से नहाने-धोने का बोरिंग वाटर मिलता है. कापसहेड़ा में लोगों को घरों में पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की कलई खुल गई है. जल माफिया को आप सरकार का खुला समर्थन है.

बिजवासन में प्रचार के बाद बीजेपी नेताओं ने की प्रेस कॉफ्रेंस

संबित पात्रा ने बीजेपी की तरफ से जल माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि बीजेपी की लड़ाई जल माफिया के खिलाफ जारी रहेगी. संबित पात्रा ने कहा, “दिल्ली के लोगों को न्याय दिलाने में बीजेपी पीछे नहीं रहेगी. पानी दिल्ली के लोगों का अधिकार है.”

कैलाश गहलोत ने पानी का कनेक्शन दिलाने का किया वादा

उन्होंने आरोप लगाया कि बोरिंग पर रोक के बावजूद जल बोर्ड की कृपा बनी हुई है. जल बोर्ड की कृपा से दर्जनों अवैध बोरिंग आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी चला रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी कैलाश गहलोत ने कहा कि प्रचार के दौरान कापसहेड़ा गांव में जल संकट की जानकारी हुई. उन्होंने जीत के बाद 100 दिन में हर घर को दिल्ली जल बोर्ड का कनेक्शन दिलाने का संकल्प लिया. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने भी जल माफिया की पोल खोली. 

ये भी पढ़ें-

Delhi Election 2025: ‘मैं जादूगर, जो कहता हूं पूरा करता हूं’, चुनावी सभा में बोले अरविंद केजरीवाल

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *