Delhi Election 2025 Arvind Kejriwal Forced BJP on education says AAP leader Manish Sisodia ANN
Delhi Chunav 2025: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच घमासान जारी है. चुनाव प्रचार के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को शिक्षा पर बात करने के लिए मजबूर कर दिया. ऐसे में बीजेपी से सवाल है कि शिक्षा का बजट बढ़ाए बिना, बिना स्कूलों को ठीक किए शिक्षा का मॉडल क्या होगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में 450 सरकारी स्कूलों के बंद होने की खबर आई है.
सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शिक्षा पर बीजेपी का ऐलान दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के किए गए ऐतिहासिक काम का परिणाम है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी देश भर में एजुकेशन सेक्टर को कमजोर कर रही है.
मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए कहा, “बीजेपी शासित राज्यों में शिक्षा का बजट कम हो रहा है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के खिलाफ रहने वाली बीजेपी अब बात करने के लिए मजबूर हो गई है.”
बीजेपी ने मुफ्त शिक्षा का किया ऐलान तो क्या बोले मनीष सिसोदिया
उन्होंने कहा कि बीजेपी के स्टैंड में बदलाव अरविंद केजरीवाल की वजह से हुआ. आप नेता ने बीजेपी के वादों को पूरा करने की क्षमता पर भी सवाल उठाये. उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने 30,000 स्कूल बंद कर दिए. गुजरात में सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है.
मनीष सिसोदिया ने कहा, “मुफ्त शिक्षा की घोषणा से पहले बीजेपी को मॉडल और नीति पेश करना चाहिए. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बजट का 25 फीसदी हिस्सा शिक्षा मद में आवंटित किया. घोषणा पत्र में मुफ्त शिक्षा का ऐलान क्या बीजेपी जुमला मानकर खारिज कर देगी.”
ये भी पढ़ें-
CM आतिशी ने EC को लिखी चिट्ठी, रमेश बिधूड़ी और उनके भतीजों के खिलाफ की FIR की मांग