Delhi Election 2025 AAP vs BJP priyanka kakkar on law and order Double engine government failed ANN
Delhi Chunav 2025: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है. गुरुवार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर आप ने एक बार फिर बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया. आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकारें कानून-व्यवस्था के मसले पर पूरी तरह फेल साबित हुई हैं. बाबा सिद्दीकी की हत्या, सलमान खान को जान से मारने की धमकी और अब सैफ अली खान पर जानलेवा हमला कानून-व्यवस्था की विफलता का परिणाम है.
आप प्रवक्ता ने कहा, “बीजेपी देश को आंतरिक और बाहरी सुरक्षा नहीं दे पा रही है. चीन ने लद्दाख में घुसकर दो गांव बसा लिए. बॉर्डर पार कर रोहिंग्या और बांग्लादेशी भारत में घुस आए. बीजेपी को जवाब देना चाहिए कि डबल इंजन की सरकारें लोगों की सुरक्षा क्यों नहीं कर पा रही हैं?”
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर चिंता जता चुके हैं. प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने डबल इंजन की सरकार से बार-बार पूछा कि कैसे मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या हो गई? अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग और सैफ अली खान पर जानलेवा हमले की घटना कैसे हो जाती है? बीजेपी की डबल इंजन सरकार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर दिल्ली, महाराष्ट्र समेत सभी राज्यों में क्यों विफल हो रही है?”
कानून-व्यवस्था पर AAP का बीजेपी से सवाल
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल साबरमती जेल में बंद कुख्यात अपराधी के कत्ल की वारदात को अंजाम देने पर भी सवाल उठा चुके हैं. जवाब में पूर्व कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद घिसे पिटे आरोप लगाने लगते हैं. प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र में बीजेपी का शासन है. कानून व्यवस्था की नाकामी का बीजेपी सरकार के पास जवाब नहीं है. डबल इंजन की सरकार को नाकाम कानून व्यवस्था पर जवाब देना ही पड़ेगा.”
ये भी पढ़ें-