Fashion

Delhi Election 2025 AAP launches Online Portal aapkibachat to calculate savings ANN


Delhi Chunav 2025: आम आदमी पार्टी ने रविवार को aapkibachat.com नाम से ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है. मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बताया कि दिल्ली के लोग पोर्टल से हर महीने हो रही बचत का हिसाब लगा सकते हैं. दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में कल्याणकारी योजनाओं जैसे फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज, महिलाओं के बस सफर से हर परिवार को 25 हजार रुपये की बचत हो रही है.

वहीं, नई सरकार बनने के बाद महिला सम्मान, संजीवनी योजना, छात्रों की फ्री बस यात्रा और मेट्रो किराए में 50 फीसद की छूट से दिल्लीवालों को हर महीने 35 हजार रुपये की बचत होने का भी प्रियंका कक्कड़ ने दावा किया. उन्होंने कहा कि पोर्टल से दिल्लीवासी हर महीने की बचत का हिसाब लगा सकते हैं.

दिल्ली के लोग लगाएं बचत का हिसाब

उन्होंने कहा कि आप के नेतत्व वाली सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से दिल्लीवासी बचत की गणना कर सकते हैं. प्रियंका कक्कड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जबरदस्त विकास के काम किए. पूरे देश में दिल्ली 24 घंटे बिजली देने वाला एकमात्र राज्य है. बिजली पहुंचाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने ट्रांसफॉर्मर, तार और इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम किया.

AAP ने दी ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा

प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “अब चुनाव बाद भी दिल्ली की जनता को फायदा होगा. नई योजनाओं से हर परिवार को 10 हजार रुपये की और बचत होगी. महिला सम्मान योजना के तहत हर महिला को 2100 रुपये मिलेगा. महिलाओं के साथ-साथ अब हर छात्र को फ्री बस यात्रा की सुविधा मिलेगी. छात्र मेट्रो किराए में 50 फीसदी की छूट पा सकेंगे. 60 साल से ऊपर के हर बुजुर्ग का अस्पतालों में इलाज मुफ्त होगा. aapkibachat.com के जरिए लोग बचत का हिसाब लगा सकते हैं.” प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार को बचत कराने वाली बताया. 

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल ने किया जनसंपर्क, बोले- ‘सरकार बनी तो सबसे पहले…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *