Delhi election 2025 699 candidates Public Holiday Today Voting Timing polling booth | Delhi Election 2025: दिल्ली में आज सरकारी छुट्टी, 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग, 699 उम्मीदवार
Delhi Poll 2025: दिल्ली में वोटिंग थोड़ी देर में शुरू होगी. इस दौरान दिल्ली के मतदाता अपने मताधिकारी का इस्तेमाल करेंगे. चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. सभी मतदान केंद्रों पर व्यापक व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. इस बीच जान लेते हैं चुनाव से जुड़ी कुछ अहम बातें.
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा. शाम 5 बजे मतदान संपन्न हो जाएगा लेकिन कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोगों को 5 बजे के बाद भी मतदान करने दिया जाएगा.
1.56 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट
राजधानी में वोटिंग के लिए कुल 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें मॉडल पोलिंग स्टेशन 210, महिलाओं द्वारा संचालित पोलिंग बूथ की संख्या 70, दिव्यांगों द्वारा संचालित पोलिंग स्टेशन की संख्या 70 और युवाओं द्वारा संचालित पोलिंग स्टेशन की संख्या 70 है. दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 733 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं. यहां कुल 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. जिनमें 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1,267 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
96 महिला प्रत्याशी भी मैदान में
दिल्ली में विभिन्न पार्टियों की मिलाकर कुल 699 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें 96 महिलाएं हैं. सत्तारूढ़ आप ने सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं जबकि कांग्रेस ने भी 70 सीटों पर कैंडिडेट घोषित किया है. बीजेपी ने 68 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं जबकि दो सीट एलजेपी-रामविलास और जेडीयू के लिए छोड़ी है.
35,626 पुलिसकर्मियों की तैनाती
करीब 3,000 मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील के रूप में की गई है और इनमें से कुछ स्थानों पर ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा. चुनाव के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 19,000 होमगार्ड और 35,626 दिल्ली पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
सुबह 4 बजे से शुरू होगी मेट्रो सेवा
वोटिंग के दिन के लिए डीएमआरसी और डीटीसी ने विशेष तैयारी की है. बस और मेट्रो सेवा सुबह 4 बजे से ही शुरू हो जाएगी. मेट्रो के सभी रूटों पर रात के समय सेवा में विस्तार दिया गया है. अधिकांश रूटों पर मेट्रो आधे से एक घंटे अतिरिक्त समय तक उपलब्ध रहेगी.
चुनाव को लेकर दिल्ली में एक दिन की छुट्टी घोषित की गई है जबकि हरियाणा में भी सभी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, बोर्डों और निगमों में 5 फरवरी को छुट्टी दी गई है. यह उन कर्मचारियों के लिए लागू रहेगा जो कि दिल्ली के पंजीकृत मतदाता हैं. दिल्ली में भी सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिस बंद रहेंगे. स्कूल और कॉलेजों को भी बंद किया जाएगा क्योंकि कई स्कूलों और कॉलेजों में भी बूथ बनाए जाते हैं.
सपा, टीएमसी ने दिया आप को समर्थन
लोकसभा चुनाव से उलट कांग्रेस और आप विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ रही है. लेकिन इंडिया गठबंधन के घटक दल आप को समर्थन दे रहे हैं. सपा, टीएमसी, एनसीपी-एसपी और शिवसेना-यूबीटी ने खुले तौर पर समर्थन का ऐलान किया. वहीं, बीजेपी यहां जेडीयू और एलजेपी के साथ चुनाव लड़ रही है. जबकि महाराष्ट्र में उसकी सहयोगी एनसीपी ने अलग से प्रत्याशी उतारे हैं.
ये भी पढ़ें- JNU वीसी ने प्रोफेसर राजीव सिजारिया को किया सस्पेंड, CBI ने भ्रष्टाचार के आरोपों में किया था गिरफ्तार