Delhi Elction 2025 Pawan Khera and Pappu Yadav campaigning in favour of Congress candidate Satish Luthra AAP ann | कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने उतरे पप्पू यादव और पवन खेड़ा, कहा
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली की राजनीति में शकूर बस्ती विधानसभा सीट चर्चित सीटों में से एक है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन चुनावी मैदान में हैं. जबकि कांग्रेस ने सतीश लूथरा को प्रत्याशी बनाया है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर है. दोनों दलों के नेता जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी सतीश लूथरा के समर्थन में शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा और पप्पू यादव ने प्रचार किया. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने इस मौके पर आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार दोनों पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली की जनता अब भ्रष्टाचार और झूठे वादों से त्रस्त है. दिल्ली में इस बार बदलाव के संकेत साफ दिखाई दे रहे हैं. 5 फरवरी को मतदान में जनता कांग्रेस के समर्थन में फैसला देगी और 8 फरवरी को कांग्रेस की सरकार बनेगी.’
पप्पू यादव ने की सतीश लूथरा की सराहना
बिहार की राजनीति में अपनी बेबाकी के लिए मशहूर पप्पू यादव ने भी इस सभा में सतीश लूथरा की खुलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि लूथरा हमेशा जनता की भलाई के लिए खड़े रहे हैं. वह अपनी साफ छवि और सामाजिक सेवाओं में समर्पण की वजह से सबसे मजबूत उम्मीदवार हैं. उन्होंने जनता से अपील की है कि वे सच्चे और ईमानदार नेता को चुनें जो उनके हक की लड़ाई लड़ सके.
शकूर बस्ती में कौन किस पर भारी?
शकूर बस्ती सीट पर मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच देखने को मिल रहा है. सत्येंद्र जैन जो AAP के मजबूत नेता माने जाते हैं, को कांग्रेस उम्मीदवार सतीश लूथरा और बीजेपी के करनैल जैन कड़ी चुनौती दे रहे हैं. सतीश लूथरा की बढ़ती लोकप्रियता और कांग्रेस का आक्रामक प्रचार अभियान इस सीट पर चुनाव को रोचक बना दिया है.
AAP के पक्ष में अभी भी सरकार में होने का फायदा है, लेकिन सत्येंद्र जैन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. वहीं, कांग्रेस का दावा है कि जनता इस बार बदलाव चाहती है और कांग्रेस को समर्थन देने के लिए तैयार है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है और 8 फरवरी को दिल्ली में किसकी सरकार बनती है.