Delhi dry day Liquor will not sale in Muharram Independence Day
Delhi News: दिल्ली में शराब के शौकीन लोगों के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, दिल्ली सरकार ने जुलाई से सितंबर के बीच धार्मिक त्योहारों और स्वतंत्रता दिवस समेत चार दिन ड्राई डे घोषित किए हैं. शराब पीने वाले लोगों को ये जानना जरूरी है कि वह कौन-कौन से चार दिन हैं जब दिल्ली में शराब नहीं मिलेगी.
दरअसल, दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने मंगलवार को जारी एक आदेश में कहा कि 17 जुलाई को मुहर्रम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 26 अगस्त को जन्माष्टमी और 16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद के मौके पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस पर शराब की दुकानों के अलावा, होटल, क्लब, रेस्तरां-बार में भी शराब नहीं परोसी जाएगी. हालांकि, एल-15 और एल-15एफ लाइसेंस वाले होटलों के शराब परोसने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा.
दिल्ली सरकार में एक्साइज कमिश्नर की तरफ से जारी किए गए ऑफिशियर ऑर्डर के मुताबिक दिल्ली में जुलाई एक और अगस्त के महीने में दिन ड्राई डे रहेगा. इसके अलावा सितंबर में एक दिन ड्राई डे रहेगा. उन्होंने बताया कि इस महीने 17 जुलाई को होने वाले मुहर्रम के दिन शराब की दुकानें खुलने पर पाबंदी रहेगी, जबकि अगस्त में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इसके अलावा उन्होंने बतया कि 26 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन भी ड्राई डे रहेगा और 16 सितंबर को ईद ए मिलादुन्नबी के दिन भी शराब की बिक्री नहीं हो सकेगी.
गौरतबल है कि दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग की तरफ से हर तीन महीने में पड़ने वाले ड्राई डे सूची जारी की जाती है, जिससे शराब के शौकीन लोगों को ये पता चल जाता है कि राष्ट्रीय राजधानी में किस-किस दिन शराब की ब्रिकी नहीं होगी.
ये भी पढ़ें
Delhi News: दिल्ली में हुई बारिश से लोगों को मिली राहत, मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की आशंका