News

Delhi Cyber Police Arrest Man From Uttarakhand Over DCW Hindu Goddesses Obscene Pictures


Delhi Police: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने दिल्ली साइबर सेल में हिंदू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक तस्वीरों और अपशब्द कहे जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में इस मामले का संज्ञान लेते हुए इस पर त्वरित कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में उत्तराखंड से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. माना जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया शख्स इस मामले में और भी ज्यादा जानकारी पुलिस को दे सकता है. 

दरअसल, दिल्ली महिला आयोग ने रविवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था. इसमें आरोप लगाया गया था कि हिंदू देवी-देवताओं की अश्लील और आपत्तिजनक तस्वीरों की कथित ऑनलाइन सेल हो रही है. डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा कि एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग इंटरनेट पर प्रतिष्ठित हिंदू देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरों को बेच रहे हैं. इसके बाद दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने कार्रवाई की है. 

आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की हुई थी मांग

आपत्तिजनक तस्वीरों को लेकर स्वाती मालिवाल ने कहा था, ‘इस घिनौनी और बेशर्म हरकत को अंजाम देने वाले शख्स को तुरंत गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को नोटिस भेज दिया गया है. इस आदमी को नहीं बख्शा जाएगा.’ शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें अनचाहे ईमेल मिल रहे थे, जिनमें हिंदू देवी-देवताओं की अश्लील और अपमानजनक तरीके से बनी हुई तस्वीरें थीं. 

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालिवाल ने कहा था कि दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में कार्रवाई पर रिपोर्ट मांगी गई है. उन्होंने ये भी मांग की थी कि दिल्ली पुलिस गिरफ्तार किए जाने वाले आरोपियों की जानकारी उन्हें सौंपे. साथ ही इंटरनेट से सभी आपत्तिजनक कंटेट को हटाए. इस पर समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए एक अधिकारी ने बताया था कि उन्हें शिकायत मिल चुकी है और इस पर कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: शराबी पिता करते थे पिटाई, डर के साये में गुजरा बचपन, जानें- स्वाति मालीवाल का कमजोर लड़की से DCW चीफ तक का सफर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *