Fashion

Delhi Crime Two Snatchers Caught in Pandav Nagar after they snatch iphone 15 ann


Delhi Crime News: पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में हुई लूट की एक वारदात में पुलिस की मुस्तैदी से दो शातिर अपराधी रंगे हाथों पकड़े गए. यह घटना 8 मार्च की रात को मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन के पास हुई, जब दो लुटेरे एक व्यक्ति का iPhone-15 झपटकर भागने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन गश्त कर रहे बीट कांस्टेबल योगेश की सतर्कता के कारण वे ज्यादा दूर नहीं भाग सके और उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने लूटा गया फोन और चोरी की स्कूटी बरामद कर ली है.

कई मामलों में पहले से संलिप्त हैं आरोपी- पुलिस
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शाहरुख (21) और प्रिंस (26) के रूप में हुई है. जांच में सामने आया कि ये दोनों पेशेवर अपराधी हैं और पहले भी कई मामलों में संलिप्त रह चुके हैं. शाहरुख, जो त्रिलोकपुरी के संजय कैंप का निवासी है, पेशे से मैकेनिक है और उसके खिलाफ 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, प्रिंस त्रिलोकपुरी के 34 ब्लॉक का निवासी है और एक गारमेंट शॉप में हेल्पर के तौर पर काम करता है, लेकिन वह अब तक 43 मामलों में संलिप्त पाया गया है.

ऐसे पकड़ में आए आरोपी
डीसीपी ईस्ट अभिषेक धनिया ने बताया कि वारदात के समय दीपक सिंह जादौन, जो ICICI बैंक में डिप्टी मैनेजर हैं, अपने दोस्त रूपक साहू के साथ रात का खाना खाने के बाद टहल रहे थे. जैसे ही वे मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे, दोनों आरोपी एक स्कूटी पर आए और दीपक का मोबाइल झपटकर भागने लगे.

दीपक ने तुरंत शोर मचाया और ‘चोर-चोर’ चिल्लाया, जिसे सुनकर इलाके में गश्त कर रहे कांस्टेबल योगेश ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. उन्होंने तेजी से हरकत में आते हुए भाग रहे लुटेरों की स्कूटी को धक्का दे दिया, जिससे दोनों आरोपी गिर पड़े. इसके बाद, दीपक और कांस्टेबल योगेश ने मिलकर उन्हें काबू कर लिया.

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई स्कूटी भी चोरी की थी. यह स्कूटी थाना कल्याणपुरी में दर्ज एक अन्य चोरी के मामले में वांछित थी. फिलहाल, पुलिस ने पांडव नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ FIR नंबर 100/25 के तहत धारा 304(2)/317(2)/3(5) BNS में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें – Delhi: AAP सांसद Sanjay Singh का बड़ा बयान, ‘बीजेपी ने चुनाव आयोग को अपनी…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *