Delhi Crime Saddam Gauri gang Encounter With Police two Miscreants Arrested In Dabri Dwarka ANN
Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली में अपराध की घटनाओं में लगातार इजाफा हुआ है. इस बीच दिल्ली के डाबड़ी थाना पुलिस ने मुठभेड़ में सद्दाम गौरी गैंग दो बदमाशों को पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक सूरज नाम के बदमाश के पैर में गोली लगी है, दूसरा बदमाश फैज है. डाबड़ी थाने की पुलिस ने उनके पास से दो पिस्टल, कारतूस और खोखे बरामद किए.
बताया जा रहा है कि वे अपने विरोधी गैंग के सदस्य की हत्या करने जा रहे थे. डीसीपी के मुताबिक सूरज के ऊपर पहले से ही मर्डर, अटेम्प्ट टू मर्डर, डकैती, आर्म्स एक्ट समेत 1 दर्जन से ज्यादा मामले चल रहे हैं. वो 4 मामलों में वॉन्टेड भी है. वहीं फैज के ऊपर पहले से 2 मामले चल रहे हैं जिनमें अटैम्प्ट टू मर्डर का भी केस चल रहा है.
पहले बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग
पुलिस ने जब बदमाशों को सरेंडर करने को कहा तो सूरज ने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाकर दबोचा.
पुलिस से मिली जानकारी में पता चला कि एसीपी ईशान भारद्वाज की देखरेख में एसएचओ वीरेंद्र सिंह यादव की टीम ने इन दोनों बदमाशों को ट्रैक किया था. यह दोनों अपने विरोधी गैंग के बदमाश की हत्या करने के लिए निकले थे.
पुलिस मुठभेड़ में जख्मी बदमाश अस्पताल में भर्ती
ये दोनों बदमाश जैसे ही बिंदापुर जेजे कॉलोनी इलाके में पहुंचे तब पुलिस ने घेर लिया और सरेंडर करने को कहा लेकिन बदमाशों ने फायरिंग की तो पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया. पुलिस के साथ मुठभेड़ में सूरज के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अक्टूबर में जेल से सूरज को मिली थी जमानत
बताया जा रहा है कि सूरज अक्टूबर में जेल से बेल पर रिलीज होकर बाहर आया था. पुलिस के मुताबिक इन पर 13 मामले डाबड़ी थाना में ही दर्ज हैं. फैज ने 4500 रूपये में अवैध असलहा खरीदा था. मामले की जांच अभी जारी है.
ये भी पढ़ें:
AAP सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में अडानी मामले पर उठाई चर्चा की मांग, केंद्र पर निशाना साधा