Delhi Crime News Murder in Ghazipur area police arrested 2 people BJP Virendra Sachdeva Reaction ANN
Ghazipur Murder Case: दिल्ली में सोमवार (10 मार्च) को गाजीपुर क्षेत्र में हुई हत्या की घटना के बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की तरफ से दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति संतोषजनक है और पिछले 2 महीने में अपराध की घटनाओं में कमी आई है.
उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली के गाजीपुर क्षेत्र में हुई हत्या आपसी रंजिश का नतीजा है और दिल्ली पुलिस ने इसमे संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
दिल्ली में पेशेवर अपराध की घटनाएं काफी कम हुईं- वीरेंद्र सचदेवा
वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा, ”अपराध की घटनाएं दो तरह की होती हैं, पहली वह जिसमें पेशेवर अपराधी कहीं भी लूटपाट या हत्या जैसे गंभीर अपराध करते हैं और दूसरा वह जो आपसी रंजिश में अपराध होते हैं, जिसमें रिश्तेदार और परिचित संलिप्त होते हैं. दिल्ली में पेशेवर अपराध की घटनाएं काफी कम हो रही हैं. हां दिल्ली में आपसी रंजिश या परिजनों, मित्रजनों की संलिप्तता वाले अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं और आज दिल्ली के गाज़ीपुर क्षेत्र में हुई हत्या आपसी रंजिश का नतीजा है.”
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के गाजीपुर इलाके में देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक युवक को एक गोली लगी है, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. यह घटना फूल मंडी के पास नेशनल हाईवे 24 पर हुई. घायल को इलाज के लिए एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आर्म्स एक्ट और हत्या का मुकदमा दर्ज
मृतक की पहचान 32 वर्षीय रोहित, पुत्र स्वर्गीय अजब सिंह, निवासी जी-42, गाजीपुर गांव, दिल्ली के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट और हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.