Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस के सिपाही ने खुद को गोली मारी, अस्पताल में इलाज जारी, जांच में जुटी पुलिस
Delhi News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर यह है कि सिपाही मंजीत फर्स्ट बटेलियन में ड्यूटी पर तैनात था. उसने बीती रात अचानक सर्विस राइफल्स से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनते ही आसपास में अफरातफरी मच गई. बीती रात आनन-फानन में घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों ने उसकी हालत हालत खतरे ने बाहर बताई है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. जीटीबी एनक्लेव थाना पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है.
उलझनों की वजह से तनाव में था मंजीत
दिल्ली पुलिस के मुताबिक शाहदरा जिले में मंजीत नाम के एक कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली. पुलिस को उसके पास से कुछ मोबाइल चैट मिले हैं, जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है. अभी तक यह बात सामने आई है कि मंजीत को पारिवारिक दिक्कतें चल रही थीं, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया.
ACP ने 10 दिन पहले की थी खुदकुशी
बता दें कि 4 अक्टूबर 2023 को दिल्ली पुलिस के एक एसीपी ने खुदकुशी कर ली थी. दिल्ली पुलिस में एसीपी पद पर तैनात अनिल सिसोदिया ने अपनी पिस्टल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी. मृतक एसीपी अनिल सिसोदिया दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले में तैनात थे. उन्होंने जंगपुरा स्थित आवास में सरकारी पिस्टल से खुदकुशी की थी. एसीपी अनिल सिसोदिया 55 साल के थे और अपनी पत्नी की मौत के सदमें से उबर नहीं पाये थे. एसीपी ने खुदकुशी क्यों की इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. इस मामलें भी पुलिस की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: Delhi Pollution News: दिल्ली में वायू प्रदूषण ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज, AQI 245, इन इलाकों में हालात खतरनाक