Delhi Crime Branch arrested two theft and recover Cash amounting to 5 lakh rupees ANN
Delhi News: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दिन में हुई चोरी के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 5 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं. यह कार्रवाई दिल्ली के शाहदरा जिले के जीटीबी एन्क्लेव क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में की गई है.
क्या है मामला ?
26 मार्च 2025 को शिकायतकर्ता और लेफ्टिनेंट के बेटे मुकेश ने बताया कि वह 24 मार्च की सुबह वृंदावन (उत्तर प्रदेश) दर्शन के लिए गए थे और 25 मार्च की शाम को जब लौटे तो देखा कि उनके घर के ताले टूटे हुए थे, दूसरा ताला लगा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था. घर से 4-5 लाख रुपये नकद और सोने के आभूषण चोरी हो गए थे. इस मामले में थाना जीटीबी एन्क्लेव में एफआईआर नंबर 93/2025 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
जांच और गिरफ्तारी
क्राइम ब्रांच की टीम ने इंस्पेक्टर आशीष शर्मा और एसीपी यशपाल के नेतृत्व में जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो संदिग्धों की गतिविधि सामने आई, जिनमें से एक को पहचान कर गिरफ्तार किया गया. आरोपी की पहचान जयंती साहू (30), निवासी दिलशाद गार्डन, दिल्ली के रूप में हुई. पूछताछ में जयंती ने चोरी की बात कबूलते हुए अपने दो सहयोगियों – सचिन माथुर (33), निवासी वजीराबाद और तस्लीम उर्फ आरिफ, निवासी एटा, यूपी – का नाम उजागर किया. क्राइम ब्रांच ने सचिन माथुर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी किए गए सोने को बेचकर करीब 12.75 लाख रुपये की नकद राशि हासिल की, जिसमें से एक हिस्सा बरामद कर लिया गया है. तीसरा आरोपी तस्लीम अभी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
पड़ोसी ही बना मुखबिर
आरोपी जयंती साहू ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वह शिकायतकर्ता का पड़ोसी है और उसे पता था कि पीड़ित परिवार घर पर नहीं है. उसने ही अपने रिश्तेदार सचिन को चोरी की जानकारी दी थी. दोनों आरोपी कर्ज में डूबे हुए थे और पैसे की सख्त जरूरत थी.
आपराधिक इतिहास
सचिन माथुर पहले भी एक गंभीर मामले में संलिप्त पाया गया है. उसके खिलाफ 2017 में एफआईआर नंबर 436/2017, धारा 307 आईपीसी, पीएस अमर कॉलोनी, दिल्ली में मामला दर्ज है. क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने बताया कि मामले में संबंधित थाना पुलिस को जानकारी दे दी गई है और तीसरे आरोपी की तलाश तेजी से की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: क्या दिल्ली, नोएडा और गुुरुग्राम में महंगा होगा पेट्रोल-डीजल? दूर करें कन्फ्यूजन