Delhi Congress president Devender Yadav Attack BJP on joining AAP 5 councillors ANN
Delhi Politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पांच पार्षदों ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया. सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बीजेपी में शामिल होने वाले नये सदस्यों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी को अलविदा कहने का फैसला लिया.
प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बीजेपी में नये सदस्यों का स्वागत किया. उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार से घिरी आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में विकास कार्यों को रोकने का काम कर रही है.
आम आदमी पार्टी में सेंधमारी पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बीजेपी को निशाने पर लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दो वर्षों से आप बीजेपी की नूरा कुश्ती में स्थायी समिति और वार्ड कमेटी का चुनाव नहीं हो सका है. स्थायी समिति और वार्ड कमेटी चुनाव में वर्चस्व के लिए बीजेपी ने पांच पार्षदों को शामिल कराया है. देवेंद्र यादव ने कहा, “आप मुखिया, मंत्री समेत नेताओं के जेल जाने और जेल से आवाजाही के कारण जनता का विश्वास खत्म हो चुका है. जनता के बीच आप की खत्म होती साख का फायदा बीजेपी उठा रही है. बीजेपी ने प्रलोभन देकर पांच पार्षदों को आप से तोड़ लिया.”
AAP के पांच पार्षदों को बीजेपी में शामिल कराने पर क्या बोली कांग्रेस?
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सत्ता में पैठ बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों को बीजेपी शामिल करती रही है. दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति और वार्ड कमेटियों पर कब्जा करने के लिए बीजेपी पैंतरे अपना रही है.
उन्होंने कहा, “दो वर्षों से स्थायी समिति और वार्ड कमेटियों का गठन नहीं होने के कारण दिल्ली में सफाई व्यवस्था और कॉलोनियों में विकास का काम ठप है. वार्ड और स्थायी समिति की चुनाव प्रक्रिया में कांग्रेस का मत निष्पक्ष रहेगा. कांग्रेस 9 पार्षद विचारधारा के अनुसार काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच राजनीतिक लड़ाई दिल्ली में जनता से जुड़े हर मुद्दे पर दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा, “जनता को अधिकार और सुविधाऐं दिलाने के लिए कोई भी काम नहीं कर रहा है. आप और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप में प्रशासनिक अधिकारियों को भी शामिल किया जा रहा है.”
ये भी पढ़ें-
‘यह देश के कर्मचारियों के साथ बहुत बड़ा धोखा’, यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर बोले संजय सिंह