Fashion

Delhi Congress leader Devender Yadav allegation BJP and AAP stopped development NCT ann


Delhi Politics News: दिल्ली कांग्रेस के 14 जिला कमेटियों, पूर्व सांसदों, विधायकों और पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं की शनिवार (10 अगस्त) को मासिक बैठक हुई. इस बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 और कांग्रेस की रणनीतियों का लेकर चर्चा हुई. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी के आपसी झगड़े और राजनीतिक लाभ की लड़ाई से दिल्ली वाले तंग आ चुके हैं. राष्ट्रीय राजधानी के लोग  समय आने पर कांग्रेस में वापसी के लिए तैयार बैठे हैं.

देवेन्द्र यादव ने कहा कि मुझे याद है जब कांग्रेस सरकार अपने पहले कार्यकाल में दिल्ली में ढ़ांचागत विकास की शुरुआत की तो सबसे पहले दिल्ली के लोगों को बिजली 24 घंटे और स्वच्छ पेयजल हर घर तक पहुंचाने के लिए काम किया था. तब दिल्ली के जागरुक मतदाताओं ने 2003 में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत देकर सत्ता से वापसी कराई थी. 

कांग्रेस के नेता करें ये काम

देवेंद्र यादव ने जिला बैठकों में कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के संदेश और राहुल गांधी जी के हर देशवासियों के अधिकारों के लिए संघर्ष, कांग्रेस की उपलब्धियों और जन कल्याण के कामों, न्याय संकल्प पत्र के अंतर्गत युवा महिला, किसान, श्रमिक और हिस्सेदारी के तहत न्याय दिलाने की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करने के लिए पूरी तरह कमर कस लें.

‘दिल्ली की जनता साथ देने के लिए तैयार’

इसके अलावा, उन्होंने ये भी कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिले वोट प्रतिशत के बाद जहां पार्टी कार्यकर्ताओं में काम करने की तत्परता और जोश दिख रहा है, वहीं दिल्ली के लोगों का रुख भी कांग्रेस के प्रति स्पष्ट दिखाई देने लगा है. पिछले 10 वर्षों बीजेपी और आम आदमी पार्टी की सरकारों ने राजधानी के मौजूदा इन्फ्रास्ट्रक्चर और विकास को गति देने की बजाय दिल्ली को विकास की दृष्टि से 20 वर्ष पीछे धकेल दिया है.

‘नहीं बढ़ी दिल्ली वालों की आय’

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में जहां दिल्ली का विकास, रोजगार, मध्यम, निम्न वर्ग  व गरीबी रेखा से निचले स्तर के करोड़ों लोगों की आय पूरी तरह रुक गई है. उनकी आय में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई. महंगाई और बेरोजगारी से दिल्ली युवा, महिलाएं, किसान और नौकरीपेशा सहित असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग परेशान हैं. 

Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी से राहत, लगातार पांचवें दिन बारिश, जानें- IMD का अपडेट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *