Delhi Congress Engaged In Preparations For The Lok Sabha Elections, New Office Bearers Will Burn Their Lives
Delhi News: दिल्ली कांग्रेस की तरफ से अब लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर मंथन शुरू हो चुका है. दिल्ली के नए इंचार्ज नियुक्त हुए दीपक बाबरिया की तरफ से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में राजधानी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व विधायक व सांसद व जीते हुए प्रतिनिधियों से वन टू वन मुलाकात की गई. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली कांग्रेस का लक्ष्य 2024 को लेकर स्पष्ट है कि राजधानी में पुराने जनप्रतिनिधियों के अनुभव के बदौलत आगामी 2024 के लिए नए सिरे से संगठन को मजबूत प्रदान करते हुए मैदान में उतारा जाए .
7 जुलाई तक चलेगी बैठक
आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार, दिल्ली इंचार्ज दीपक बाबरिया सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस दौरान दीपक बाबरिया ने प्रत्येक कांग्रेस नेताओं से वन टू वन मुलाकात की और उनके क्षेत्र में संगठन के वर्तमान स्थिति के बारे में विधिवत जानकारी ली . आज हुई बैठक में ईस्ट दिल्ली और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की लोकसभा सीटों को लेकर बैठक हुई. सातों लोकसभा सीटों के लिए यह बैठक 7 जुलाई तक चलेगी, जिसमें दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ दिल्ली इंचार्ज दीपक बाबरिया सभी लोकसभा क्षेत्रों के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे.
अंदरूनी कलह को दूर करना पहली चुनौती
विधानसभा से लेकर बीते एमसीडी चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए नए पदाधिकारियों के सामने बड़ी चुनौती होगी कि संगठन में चल रहे अंतर कलह को दूर कर संगठन को नए सिरे से 2024 के लिए तैयार किया जाए, इसके अलावा दिल्ली के दोनों प्रमुख पार्टियों के खिलाफ मजबूत रणनीति के साथ 2024 लोकसभा चुनाव में उतरना और इसीलिए दिल्ली कांग्रेस कि यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. अब देखना होगा कि आने वाले 7 जुलाई तक दिल्ली कांग्रेस की तरफ से आगामी चुनाव को लेकर क्या रणनीति तैयार की जाती है.