Delhi Congress Candidate List 2025 Asim Ahmed Khan seat Delhi Assembly Election 2025
Delhi Congress Candidate 2nd List 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने अपनी इस लिस्ट में 26 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. अब तक कांग्रेस कुल 47 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है.
दरअसल दूसरी सूची में कालकाजी विधानसभा सीट से पार्टी की वरिष्ठ नेता अलका लांबा को उतारने की चर्चा थी. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने इस सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया. इसके बाद पार्टी ने इस सीट से उम्मीदवार फिलहाल घोषित नहीं किया है. कालकाजी सीट से आप की तरफ से सीएम आतिशी को प्रत्याशी बनाया गया है.
दूसरी लिस्ट में कहां से किसे दिया टिकट?
अपनी दूसरी लिस्ट में कांग्रेस ने रिठाला से सुशांत मिश्रा, मंगोल पुरी एससी से हनुमान चौहान, शकूर बस्ती से सतीश लूथरा, त्रिनगर से सतेंदर शर्मा, मटिया महल से आसिम अहमद खान, मोती नगर से राजेंद्र नामधारी, मादीपुर से एससी जे.पी.पंवार, राजौरी गार्डन से धर्मपाल चंदेला, उत्तम नगर से मुकेश शर्मा, मटियाला से रघुविंदर शौकीन, बिजवासन से देवेंदर सहरावत, दिल्ली कैंट से प्रदीप कुमार उपमन्यु और राजिंदर नगर से विनीत यादव को टिकट दिया है.
इसी तरह कांग्रेस ने जंगपुरा से फरहाद सूरी, मालवीय नगर से जितेन्द्र कुमार कोचर, महरौली से पुष्पा सिंह, देवली से एससी राजेश चौहान, संगम से विहार हर्ष चौधरी, त्रिलोकपुरी से एससी अमरदीप, कोंडली से एससी अक्षय कुमार, लक्ष्मी नगर से सुमित शर्मा, कृष्णा नगर से गुरचरण सिंह राजू, सीमापुरी एससी से राजेश लिलोठिया, बाबरपुर से हाजी मोहम्मद इशराक खान, गोकलपुर से एससी प्रमोद कुमार जयन्त और करावल नगर से डॉ. पी.के. मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा है.
पहली लिस्ट में इन 21 उम्मीदवार
इससे पहले कांग्रेस ने अपनी लिस्ट में कुल 21 उम्मदीवारों के नाम का ऐलान किया था. इसमें पार्टी ने नरेला से अरुणा कुमारी, छतरपुर से राजिंदर तंवर बुराड़ी से मंगेश त्यागी, आदर्श नगर से शिवांक सिंघल, बादली से देवेंद्र यादव, सुल्तानपुर माजरा से जय किशन, नागलाई जाट से रोहित चौधरी, शालीमारबाग से प्रवीण जैन, वजीरपुर से रागिनी नायक, सदर बाजार से अनिल भारद्वाज, चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल, बल्लीमारान से हारुन यूसुफ, तिलक नगर से पीएस बावा को टिकट दिया था.
वहीं इनके अलावा कांग्रेस ने द्वारका से आदर्श शास्त्री, नई दिल्ली से संदीप दीक्षित, कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त, छतरपुर से राजिंदर तंवर, अंबेडकर नगर से जय प्रकाश, ग्रेटर कैलाश से गर्वित सिंघवी, पटपड़गंज से अनिल कुमार, सीलमपुर से अब्दुल रहमान, मुस्तफाबाद से अली मेहदी को चुनावी मैदान में उतारा था.
ये भी पढ़ें
अरविंद केजरीवाल का आरोप, ‘मेरी विधानसभा में वोट खरीदने का काम शुरू, 1000 रुपये दे रहे’