Fashion

delhi cm rekha guptareview the drainage situation at Sunehri Pul and barapula drain


Delhi News: दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना, सीएम रेखा गुप्ता और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने सुनहरी पुल और बारापुला नाले का दौरा किया. यहां के हालात का जायजा लिया. इस दौरान नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद बांसुरी स्वराज भी उनके साथ मौजूद थीं. रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यहां बाउंड्री वॉल होना चाहिए. कोई काम रुका है वो आपको करना होगा. लोग जब नाले में कूड़ा फेक रहे हैं तो इस नाले को कैसे बचाएंगे. 

अधिकारियों को फटकार लगाते हुए रेखा गुप्ता ने कहा, ”ऐसा ही चलता रहेगा अगर आप इसमें कुछ नहीं करेंगे. बाउंड्री वॉल नहीं बना तो लोग कूड़ा डालते रहेंगे.”  नाले से उठाए कूड़े को वहीं छोड़ देने पर भी अधिकारियों को फटकार लगाई. 

नाले साफ नहीं होंगे तो सड़क पर पानी जाएगा  ही- रेखा गुप्ता

निरीक्षण के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, ”ये वो नाले हैं जिसको पिछली सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया. जब आपकी बड़ी ड्रेन साफ ही नहीं होगा तो पानी उसमें कैसे जाएगा. मुख्य रोड, सातफुटा और रिंग रोड पर तो पानी जाम होगा ही. तीन बड़े ड्रेन का दौरा किया. हर जगह देखने को मिला है कि एजेंसी में स्पष्टता नहीं है कि उनको करना क्या है. हमने फ्लड और इरिगेशन विभाग को जिम्मेदारी दी है कि टाइम बाउंड तरीके से काम करेंगे. बजट में आवंटन होगा.”

हम युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं- रेखा गुप्ता

रेखा गुप्ता ने कहा कि बारिश में दिल्ली में पानी ना भरे. बारिश से पहले ही ड्रेन खाली हो जाए. पीछे के रोड और नाले साफ हों. यह बड़ा मिशन है.  आग लगी और तैयारी करनी है ऐसा नहीं होता. बारिश के सीजन के लिए समर एक्शन प्लान पर काम करना है. सर्दियों पर प्रदूषण ना हो उसपर काम शुरू हो गया है. उन्होंने आगे बताया कि सरकार वॉर फुटिंग पर काम कर रही है. हर मंत्री को मिशन और परियोजना दी गई है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *