Delhi CM Rekha Gupta Kiran Bedi reaction BJP Delhi News
Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली में अगले पांच साल रेखा गुप्ता का राज होगा. बीजेपी ने बतौर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का नाम तय किया है. इसके बाद उन्हें बधाइयों का दौर जारी है. इस बीच उनके सीएम चुने जाने पर पूर्व आईपीएस अधिकारी और पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी की प्रतिक्रिया सामने आई है.
किरण बेदी ने कहा, “दिल्ली को महिला दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता मिलीं. यह पूरे भारत की महिलाओं को एक बहुत ही समावेशी राष्ट्रीय संदेश भेज रहा है. देश में कई चुनावों में महिलाएं बहुसंख्यक मतदाता के रूप में उभरी हैं. इसलिए उन्हें अपना उचित स्थान मिल रहा है.”
Delhi gets Ms Rekha Gupta as #CM of #Delhi. On the eve of Women’s day Month.
Its sending a very inclusive national message to the women of India as a whole.
Women have emerged as majority voters in several elections in the country.
Hence getting their rightful space. 🙏😍
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) February 19, 2025
सरकार बनाने का किया दावा पेश
दिल्ली के शालीमार बाग से पहली बार विधायक चुनी गईं रेखा गुप्ता ने बुधवार रात उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया. इससे पहले, शाम को भाजपा विधायक दल की बैठक में उन्हें दल का नेता चुना गया था.
रामलीला मैदान में लेंगी शपथ
रेखा गुप्ता गुरुवार को रामलीला मैदान में दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. उन्होंने विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग सीट पर ‘आप’ की बंदना कुमारी को 29,595 मतों के अंतर से हराया था.
आलाकमान का किया धन्यवाद
दिल्ली बीजेपी विधायक दल की नेता चुने जाने पर रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “मुझ पर विश्वास कर मुख्यमंत्री पद का दायित्व सौंपने के लिए मैं सभी शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं. आपके इस विश्वास और समर्थन ने मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है.”
उन्होंने आगे लिखा, “मैं संकल्प लेती हूं कि दिल्ली के हर नागरिक के कल्याण, सशक्तिकरण और समग्र विकास के लिए पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण से कार्य करूंगी. दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं.”
ये भी पढ़ें
Rekha Gupta Husband Name: रेखा गुप्ता के दिल्ली सीएम बनने पर कैसा था पति का रिएक्शन? जानें