Fashion

Delhi CM Oath Ceremony Rekha Gupta will take Oath today at Ramlila Maidan Cabinet Minister List


Delhi CM Oath Ceremony: भारतीय जनता पार्टी की विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. दिल्ली प्रदेश बीजेपी कार्यालय में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से पार्टी विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया. दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता आज गुरुवार (20 फरवरी) को दोपहर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी.

विधायक दल की बैठक के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने घोषणा की कि रेखा गुप्ता को सर्वसम्मति से विधायक दल की नेता चुना गया है. बीजेपी संसदीय बोर्ड ने रविशंकर प्रसाद और राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ फरवरी को घोषित होने के 11 दिन बाद यह घोषणा की गई है.

एलजी ने नई सरकार बनाने के लिए किया आमंत्रित
रेखा गुप्ता ने रविशंकर प्रसाद, ओपी धनखड़ और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित अन्य नेताओं के साथ उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. देर रात उपराज्यपाल की ओर से सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा गया कि उन्होंने रेखा गुप्ता के दावे को स्वीकार कर लिया है और उन्हें नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है.

बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी के 10 साल के शासन पर विराम लगाते हुए दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है. रेखा गुप्ता ने पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग सीट पर ‘आप’ उम्मीदवार बंदना कुमारी को 29,000 से अधिक मतों से हराया था. रेखा गुप्ता सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी के बाद दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी.

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज
इस बीच रामलीला मैदान में नई सरकार के भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार दोपहर में होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे. कुछ विशिष्ट मेहमानों समेत लगभग 50,000 लोगों के इस समारोह में भाग लेने की संभावना है.

शपथ ग्रहण समारोह के लिए शहर के मध्य, उत्तर और नई दिल्ली क्षेत्रों में 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. रेखा गुप्ता अब तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (पश्चिम बंगाल) के बाद देश में दूसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी. बता दें रेखा गुप्ता का जन्म हरियाणा में हुआ और वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी रही हैं. वह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक की पढ़ाई की है.

सरकार में कोई उपमुख्यमंत्री होगा या नहीं?
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय ने रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव किया. विधायक दल की बैठक में पार्टी के सभी 48 विधायक मौजूद थे. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे वर्मा ने आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हराया था. वह शीर्ष पद के प्रबल दावेदारों में से एक थे. बीजेपी सरकार में कोई उपमुख्यमंत्री होगा या नहीं, इस बारे में पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

हालांकि, पार्टी सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल में सभी समुदायों को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा. दिल्ली में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम सात मंत्री हो सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि प्रवेश वर्मा के अलावा जिन लोगों को मंत्री पद मिल सकता है उनमें आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, पंकज सिंह, रविंदर सिंह इंद्राज और कपिल मिश्रा शामिल हैं.

घोषणा के तुरंत बाद रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि वह दिल्ली के प्रत्येक नागरिक के कल्याण, सशक्तीकरण और समग्र विकास के लिए पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ काम करेंगी. रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैं दिल्ली को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं. मुझ पर विश्वास करने और मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं सभी शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं. आपके इस भरोसे और समर्थन ने मुझे नयी ऊर्जा दी है, नयी प्रेरणा दी है.”

पीएम मोदी ने दी बधाई
रेखा गुप्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़ी रही हैं और महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर सक्रिय रहती हैं. रेखा गुप्ता बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य भी हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को रेखा गुप्ता को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में बीजेपी सरकार राष्ट्रीय राजधानी के लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए दिन-रात काम करेगी.

अमित शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “बीजेपी विधायक दल की नेता चुने जाने पर रेखा गुप्ता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली को दुनिया की शीर्ष राजधानियों में से एक बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिया है, आप उस दिशा में समर्पण भाव से कार्य करेंगी. दिल्ली की माताओं-बहनों ने जिन आशाओं और अपेक्षाओं से बीजेपी को आशीर्वाद दिया है, मुझे भरोसा है कि आपके नेतृत्व में भाजपा सरकार उसकी पूर्ति के लिए दिन-रात कार्य करेगी.”

इन नेताओं ने भी दी बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी समेत कई नेताओं ने दिल्ली की मुख्यमंत्री चुने जाने पर रेखा गुप्ता को बधाई दी. रक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली में रेखा गुप्ता को बीजेपी विधायक दल की नेता चुने जाने पर बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. ऐसा मेरा पक्का विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में और उनके प्रयासों से दिल्ली विकसित भारत की विकसित राजधानी बनेगी.”

वहीं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रेखा गुप्ता को राजधानी का नया मुख्यमंत्री चुने जाने पर बुधवार को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह चुनाव प्रचार के दौरान किए गए सभी वादों को पूरा करेंगी. आतिशी ने उम्मीद जताई कि भावी मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा द्वारा किए गए वादों को पूरा करेंगी.

आतिशी ने क्या कहा?
उन्होंने कहा, “मैं नयी मुख्यमंत्री से कहना चाहती हूं कि दिल्ली के विकास के लिए आप हमेशा उनके साथ खड़ी रहेंगी. यह अच्छी खबर है कि एक महिला राज्य का नेतृत्व करने जा रही है. वर्तमान में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को छोड़कर कोई भी महिला मुख्यमंत्री नहीं है. मुझे यह भी उम्मीद है कि रेखा गुप्ता जल्द ही महिलाओं को 2,500 रुपये देने के बीजेपी के वादे को पूरा करेंगी.”

अरविंद केजरीवाल ने रेखा गुप्ता को बधाई देते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता को बहुत बहुत बधाई. मैं उम्मीद करता हूं कि दिल्ली की जनता को किए गए सारे वादे वे पूरे करेंगी. दिल्ली की जनता के विकास और भले के हर कार्य में हम उन्हें सहयोग करेंगे.”

आप के वरिष्ठ नेता और पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख गोपाल राय ने कहा, “मैं रेखा गुप्ता को बधाई देता हूं. हमारा मानना ​​है कि नयी मुख्यमंत्री बीजेपी द्वारा दिल्ली की जनता से किए गए वादों को पूरा करेंगी और अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जारी रखेंगी.”

य़े भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा को नहीं मिला CM पद, अगली जिम्मेदारी पर सस्पेंस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *