Fashion

Delhi CM Name Announcement Today Parvesh Verma Vijender Gupta Satish Upadhyay Ravinder Indraj Singh Rekha Gupta Shikha Rai in race


दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा, इसका फैसला आज (19 फरवरी) को हो जाएगा. आज शाम छह बजे विधायक दल की बैठक होनी है. इस बैठक में ही सीएम के नाम पर मुहर लग जाएगी. पहले यह बैठक दोपहर 3.30 बजे होनी तय थी लेकिन संघ कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम 3 बजे से 5 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा. ऐसे में विधायक दल की बैठक का समय आगे बढ़ा दिया गया है.

सवाल ये है कि बीजेपी दिल्ली में किसे सीएम बनाएगी. रेस में कई नाम है. नतीजे आने के बाद इस रेस में नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा सबसे आगे चल रहे थे. लेकिन जैसे-जैसे सियासी पहिया आगे घूमा, कई नाम इसमें शुमार हो गए. 

रेस में कौन कौन?

प्रवेश वर्मा के अलावे जो नाम रेस में हैं उनमें दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और रोहिणी सीट से विधायक विजेंद्र गुप्ता, मालवीय नगर से बीजेपी के विधायक और सीनियर नेता सतीश उपाध्याय, उत्तम नगर से विधायक पवन शर्मा, जनकपुरी सीट से विधायक आशीष सूद, शालीमार बाग से बीजेपी की विधायक रेखा गुप्ता और ग्रेटर कैलाश से बीजेपी की विधायक शिखा राय शामिल हैं.

पहली बार विधायक बने नेता भी शामिल

सीएम पद के लिए बवाना सीट से बीजेपी विधायक रविंद्र इंद्रराज सिंह, मादीपुर से जीते कैलाश गंगवाल के नाम की भी चर्चा है. कैलाश गंगवाल पहली बार विधायक बने हैं. ये दोनों दिल्ली की रिर्जव विधानसभा सीट है. ऐसा भी माना जा रहा है कि बीजेपी दिल्ली की कमान किसी ‘डार्क हॉर्स’ के हाथों में भी सौंप सकती है. इसका उदाहरण बीजेपी ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और ओडिशा में दे चुकी है.

बीजेपी देना चाहती है सियासी संदेश

बता दें कि 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए थे. लेकिन बीजेपी ने अभी तक सीएम का ऐलान नहीं किया. दिल्ली की सियासत में 27 साल बाद पार्टी की वापसी हुई है. जानकार मानते हैं कि सीएम का चेहरा देकर बीजेपी सियासी संदेश देना चाहती है. कहा ये भी जा रहा है कि बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भी बीजेपी फैसला ले सकती है. किसी पूर्वांचली चेहरे का नाम भी आगे किया जा सकता है.

दिल्ली में बीजेपी की सरकार कौन-कौन सी योजनाएं करेगी लागू? जानें जनता की उम्मीदें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *