Delhi CM BJP leader Manoj Tiwari hits back at Aam Aadmi Party Atishi
Delhi CM: दिल्ली में चुनावी नतीजों को दस दिन होने जा रहे हैं लेकिन अभी तक बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. इसको लेकर विपक्षी दल आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है. कार्यवाहक सीएम आतिशी ने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा है कि दिल्ली को चलाने के लिए बीजेपी के पास सीएम का चेहरा तक नहीं है. वहीं अब इस पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने पलटवार किया है.
उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी बैचेन है. दिल्ली को लेकर दो -तीन दिन सब कुछ हो जायेगा. हमारा मुख्यमंत्री बहुत अच्छा होगा.” बीजेपी का दावा है कि एक दो दिन में विधायक दल की बैठक में सीएम का नाम तय हो जाएगा और शपथ ग्रहण समारोह हो जाएगा.
‘बीजेपी के पास कोई विजन नहीं’
बता दें कि बीजेपी द्वारा सीएम के नाम का ऐलान नहीं करने पर कार्यवाहक सीएम आतिशी ने एक्स पर लिखा, “बीजेपी दिल्ली में सरकार नहीं चला सकती है. पीएम नरेंद्र मोदी को मालूम है कि उनके 48 में से एक भी विधायक ऐसा नहीं है जो सरकार चला सके. वह केवल दिल्लीवालों का पैसा लूट सकते हैं. बीजेपी के पास दिल्ली के लिए कोई विजन और प्लान नहीं है। वह सरकार नहीं चला सकते हैं और यह कड़वी सच्चाई चुनाव के तुरंत बाद सामने आ गई है.”
बीजेपी में सीएम को लेकर गुटबाजी- AAP
इससे पहले आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भी सीएम के नाम का ऐलान नहीं करने पर बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा, “बीजेपी की अंदरूनी खींचतान की वजह से दिल्ली की जनता क्यों सफर करे. बीजेपी में सीएम बनने को लेकर गुटबाजी चल रही है. जब ये एक मुख्यमंत्री और कैबिनेट देने में इतने दिन लगा रहे हैं तो दिल्ली की जनता के लिए फैसले लेने में सोचिए कितना टाइम लगाएंगे.”