Delhi CM Atishi meets family of deceased died for resisting molestation ANN
Delhi Politics: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी बुधवार को सुंदर नगरी इलाक़े में पहुंचीं. सीएम आतिशी ने इलाक़े में हुई छेड़छाड़ की घटना का विरोध करने पर मारे गए मनीष के परिजनों से मुलाक़ात की. दरअसल कुछ दिनों पहले सुंदर नगरी इलाके में लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करने पर 28 साल के मनीष की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी. सीएम आतिशी ने सुंदर नगरी में जाकर मृतक के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. साथ ही दिल्ली सरकार की ओर से मृतक के परिवार की 10 लाख रुपये की सहायता राशि भी दी जाएगी.
इस मौके पर सीएम आतिशी ने कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार के पास दिल्ली में सिर्फ़ एक काम है -दिल्ली के लॉ एंड ऑर्डर को संभालना; लेकिन वो इसमें पूरी तरह से फेल है. दिल्ली में सरेआम गोलियां चलना, उगाही, मर्डर रोजमर्रा की बात हो गई है, लेकिन गृहमंत्री अमित शाह चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं.
सुंदर नगरी में पिछले दिनों दिनदहाड़े 28 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। आज मृतक के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। दिल्ली सरकार की ओर से मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
भाजपा शासित केंद्र सरकार के पास दिल्ली में सिर्फ़ एक काम है – दिल्ली के लॉ एंड… pic.twitter.com/feNokJ0wZt
— Atishi (@AtishiAAP) November 20, 2024
आतिशी ने कहा कि गृहमंत्री राजनीति करने के बजाय दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को संभालने की अपनी जिम्मेदारी निभाए, उनकी नाकामी से दिल्ली क्राइम कैपिटल बन चुकी है. दिल्ली में गुंडागर्दी करने वालों में कोई भी डर नहीं बचा है, उन्हें लगता है कि वो खुलेआम अपराध कर सकते और पुलिस कुछ नहीं करेगी. इसलिए आज देश की राजधानी में लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था 1990 के मुंबई अंडरवर्ल्ड जैसी हो गई है, जहां गैंगस्टर्स का राज था.
सीएम आतिशी ने कहा कि सुंदर नगरी में एक युवक की जान इसलिए गई क्योंकि दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था बदहाल हो गई है.ये बहुत दुखद बात है कि देश की राजधानी में रोज ऐसी घटनाएं हो रही है. कभी राजौरी गार्डन में गोलियां चलने की घटना सुनने को मिलती है तो कभी नांगलोई में ड्यूटी पर पुलिस वाले की जान चली जाती है. कभी शोरूम के बाहर गोलियां चलती है तो कभी वेलकम इलाक़े में 14 राउंड गोलियां चलने की ख़बर आती है.
सीएम आतिशी ने कहा कि मैं आज देश के गृहमंत्री अमित शाह से कहना चाहती हूं कि जब पूरी दिल्ली की लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आपके अंतर्गत आती है, तो वो इस दिशा में कुछ क्यों नहीं कर रहे हैं? दिल्ली में रोज़ उगाही, मर्डर, गोलियां चलना आम बात हो गई है लेकिन देश के गृहमंत्री को चुनाव प्रचार करने के अलावा और कुछ काम नहीं है. गृहमंत्री कभी हरियाणा कभी झारखंड कभी महाराष्ट्र में प्रचार कर रहे हैं और दिल्ली में खुलेआम 28 साल के एक युवक की छुरा मारकर हत्या कर दी जाती है.
इसे भी पढ़ें: सीएम आतिशी ने सोलर पोर्टल किया लांच, 400 यूनिट से अधिक बिजली खपत पर भी कैसे जीरो आएगा बिल?