Fashion

Delhi CM Atishi allegations against BJP on issue of pollution Haryana UP Yamuna AAP ann


Delhi News: प्रदूषण के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी ने जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए काम कर रही है, जबकि बीजेपी प्रदूषण पर काम नहीं बल्कि सिर्फ राजनीति करना जानती है.

दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, “केंद्र सरकार का डाटा खुद कहता है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार के प्रयासों से पराली जलने की घटनाएं आधी हो गई हैं, उधर बीजेपी शासित हरियाणा और यूपी में पराली की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं.” सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली में आप सरकार सार्वजनिक परिवहन की बसों को तेजी से इलेक्ट्रिक में बदल रही, जबकि आज भी आनंद विहार डिपो पर बीजेपी शासित यूपी- हरियाणा से आने वाली सभी बसें डीजल की हैं, जिससे प्रदूषण होता है.

‘यूपी से यमुना में आ रहा गंदा पानी’
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में एक भी ईट भट्टा नहीं है, बीजेपी शासित हरियाणा-यूपी के हजारों ईट भट्टों से दिल्ली में प्रदूषण हो रहा है. बीजेपी शासित हरियाणा की इंडस्ट्री का 165 एमजीडी प्रदूषित पानी यमुना में छोड़ा जाता है, वहीं यूपी भी 55 एमजीडी गंदा पानी यमुना में छोड़ती है, जो यमुना को गंदा करता है. यमुना नदी से झाग को खत्म करने के लिए दिल्ली सरकार सिलीकॉन बेस्ड फूड ग्रेड डीफॉमर का छिड़काव शुरू करवा रही है, जिससे यमुना का प्रदूषण कम होता है.

पेश किए पराली जलाने के आंकड़े
सीएम आतिशी ने साझा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टिट्यूट (आईएआरआई) रोज़ाना पराली जलने के आंकड़े प्रस्तुत करता है. ये आंकड़े बताते है कि 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2023 में पंजाब में 1123 पराली जलने की घटनाएं सामने आई वो इस साल 27% घटकर 811 रह गई है.  दूसरी तरफ़ भाजपा शासित हरियाणा और उत्तर प्रदेश में ये आंकड़े देखे तो हरियाणा में पिछले साल ये आंकड़ा 341 था जो इस साल 23% बढ़कर 417 पर पहुंच गई है. उत्तर प्रदेश में पिछले साल 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक पराली जलाने की 244 घटनाएं सामने आई थी वो 70% बढ़कर 417 पर पहुंच गई है. 

‘गंदी राजनीति करती है बीजेपी’
आतिशी ने कहा कि ये आंकड़े बीजेपी की गंदी राजनीति दिखाते हैं. अगर आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार पराली जलाने की घटनाएं कम कर सकती है तो बीजेपी की उत्तर-प्रदेश और हरियाणा सरकार ऐसा क्यों नहीं कर सकती है. क्योंकि बीजेपी दिल्ली वालों के साथ गंदी राजनीति कर रही है.

ये भी पढ़ें

दो गुटों में बहसबाजी के बाद फायरिंग में एक की मौत, गोलियों की आवाज से दहला दिल्ली का जहांगीरपुरी इलाका



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *