Delhi Cm Arvind Kejriwal May Appear In Court Today Over ED Summon Case During Trust Vote – ED के 5 समन का क्यों नहीं दिया जवाब? आज कोर्ट में बताएंगे अरविंद केजरीवाल
दिल्ली विधानसभा में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal On Trust Vote) द्वारा पेश किए गए विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा होगी. अरविंद केजरीवाल ने प्रस्ताव पेश करते हुए बीजेपी पर हमला बोलते हुए आप विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था. इस बीच अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली की एक अदालत में पेश सकते हैं. अदालत में वह इस बात का जवाब दे सकते हैं कि उन्होंने शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी किए गए पांच समनों का जवाब क्यों नहीं दिया. सीएम केजरीवाल का यह कदम 19 फरवरी को पेश होने के लिए ईडी के छठे समन से पहले सामने आया है.
यह भी पढ़ें
ये भी पढ़ें-Explainer : MSP की कहानी 57 साल पुरानी… किसानों को ‘गारंटी’ देने से क्यों हिचक रही सरकार?
ED ने केजरीवाल को छठवीं बार भेजा समन
बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय अरविंद केजरीवाल को अब तक पांच समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब कर चुकी है, लेकिन वह एक बार भी ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे. अब ईडी उनको छठा समन भेजा है.आज दिल्ली की एक अदालत में केजरीवाल इसी बात का जवाब देंगे कि वह अब तक ईडी दफ्तर क्यों नहीं गए.
सीएम केजरीवाल का बीजेपी पर आरोप
वहीं कल दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि AAP के दो विधायकों ने उन्हें बताया कि उनसे बीजेपी के सदस्यों ने संपर्क किया था, जिन्होंने दावा किया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा, “विधायकों को बताया गया कि 21 AAP विधायक पार्टी छोड़ने पर सहमत हो गए हैं और अन्य भी बीजेपी के संपर्क में हैं. उन्होंने विधायकों को बीजेपी में शामिल होने के लिए 25 करोड़ रुपये देने की पेशकश की. विधायकों ने मुझे बताया कि उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया. जब हमने अन्य विधायकों से बात की तो हमने पाया कि उन्होंने 21 नहीं, बल्कि सात से संपर्क किया था. वे एक और ऑपरेशन लोटस को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे.”
“हमारे किसी विधायक ने दल नहीं बदला”
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”मैं यह बताना चाहता हूं कि हमारे किसी भी विधायक ने दल नहीं बदला और सभी मजबूती से हमारे साथ बने हुए हैं.” बता दें कि यह दूसरी बार है जब अरविंद केजरीवाल सरकार ने विश्वास मत मांगा है. 70 सदस्यीय विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 62 विधायक हैं और बीजेपी के आठ विधायक हैं.