Delhi CM Announcement : यमुनाजी के अच्छे दिन आ गए! । BJP New CM । Kejriwal । AAP
<p>दिल्ली के नतीजों का एलान हुए 9 दिन बीत गए लेकिन मुख्यमंत्री की तलाश पूरी नहीं हुई है…शपथ का प्लान बन गया है लेकिन चेहरे का एलान नहीं हुआ है…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि एक-दो दिनों में नई सरकार का एलान हो जाएगा…लेकिन अभी तक सिर्फ़ तारीख़ पर तारीख़ सामने आ रही है…दिल्ली में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर इसी देरी पर आज आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा है…कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि अब ये साबित हो गया है कि BJP के पास दिल्ली में सरकार चलाने के लिए सीएम का एक भी चेहरा नहीं है…उधर सूत्रों के हवाले से जो ख़बर आ रही है कि उसके मुताबिक़ 19 फरवरी को दोपहर 3 बजे सभी BJP विधायकों को विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया है…सूत्रों के मुताबिक 20 फरवरी को शाम साढ़े 4 बजे रामलीला मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा…</p>
Source link