News

Delhi Chief Secretary Naresh Kumar gets service extension for the Second Time Supreme Court AAP Central Government


Delhi Chief Secretary: दिल्ली सरकार के मौजूदा मुख्य सचिव नरेश कुमार का कार्यकाल 3 महीने और बढ़ा दिया गया है. नरेश कुमार इस महीने के आखिर में रिटायर होने वाले थे, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुख्य सचिव को 3 महीने का और सेवा विस्तार दिया है. नरेश कुमार अब 31 अगस्त 2024 तक दिल्ली के मुख्य सचिव बने रहेंगे. दरअसल, नरेश कुमार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दूसरी बार सेवा विस्तार दिया है. इससे पहले नरेश कुमार नवंबर 2023 में रिटायर होने वाले थे, लेकिन केंद्र सरकार ने 6 महीने का सेवा विस्तार दिया था.

नरेश कुमार को फिर मिला सेवा विस्तार

जानकारी के अनुसार, नरेश कुमार के सेवा विस्तार का मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया था. उस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 6 महीने सेवा विस्तार देने की इजाजत दी थी. अब केंद्र सरकार ने नरेश कुमार को 3 महीने का सेवा विस्तार फिर से दे दिया है.

कौन है नरेश कुमार?

बता दें कि दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश में कहा है कि नरेश कुमार का सेवा विस्तार एक जून से 31 अगस्त तक, तीन महीने के लिए प्रभावी रहेगा. उन्हें 30 नवंबर, 2023 को सेवानिवृत्त होना था, लेकिन उनके सेवा विस्तार की अवधि 31 मई तक बढ़ा दी गई थी. 

AAP ने जताई थी सेवा विस्तार को लेकर नाराजगी

नरेश कुमार के सेवा विस्तार को लेकर दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ टकराव की खबरें सुर्खियां बनती रही हैं. AAP की और से नरेश कुमार के सेवा विस्तार को लेकर भी नाराजगी जताई जा चुकी है. हालांकि, गृह मंत्रालय (एमएचए) की ओर से मंगलवार को जारी एक आदेश में कहा गया कि एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी एवं दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार के सेवा विस्तार को सक्षम प्राधिकरण ने मंजूरी दे दी है.

यह भी पढ़ें- Punjab Lok Sabha Elections: ‘1 तारीख को ऐसा बटन दबेगा कि…’, पंजाब में CM अरविंद केजरीवाल का BJP पर हमला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *