Delhi Bus Marshal Arvind Kejriwal Instruction Too Kailash Gahlot ANN
Delhi Bus Marshal: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को निर्देश दिया कि होम गार्ड को बस मार्शल के रूप में तैनात किया जाए. दिल्ली सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि जब तक बस मार्शल के रूप में होम गार्ड की नियुक्ति और तैनाती नहीं हो जाती, तब तक मौजूदा बस मार्शल को जारी रखा जाए ताकि महिलाओं की सुरक्षा से समझौता ना हो.
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिवाली से पहले बस मार्शलों के भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने को भी कहा. उन्होंने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को आशीष कुंद्रा (प्रधान सचिव-सह-आयुक्त परिवहन) और आशीष वर्मा (प्रधान सचिव वित्त) के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया. इन्होंने बस मार्शलों को भुगतान में देरी की है.
कैलाश गहलोत ने क्या कहा था?
कैलाश गहलोत ने शनिवार (28 अक्टूबर) को न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कहा, ‘’बस मार्शल प्रशिक्षित हैं. उन्हें होम गार्ड के रूप में तैनात करने से यह सुनिश्चित होगा कि वे नियोजित रहेंगे और यात्रियों को भी असुविधा नहीं होगी.’’
ये भी पढ़ें-‘BJP की एजेंसियां पहला बड़ा अरेस्ट अरविंद केजरीवाल का करने जा रही है, दूसरा…’, राघव चड्ढा का बड़ा आरोप