Fashion

Delhi Budget 2025 CM Rekha Gupta Announcement on cleaning of Yamuna sewer lines DJB water treatment plant 


Delhi Budget 2025 Highlights: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार (25 मार्च) को दिल्ली विधानसभा में 2025-26  का बजट पेश करते हुए सबसे पहले आप सरकार की लोकप्रिय यमुना सफाई स्कीम, प्रदूषणमुक्त दिल्ली और फ्री बिजली-पानी पर हमला बोला. इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी को मिले एक-एक वोट का कर्ज चुकाऊंगी. 

उन्होंने आगे कहा, “मैं, दिल्ली वालों की दीदी रेखा हूं. जनता के हित में यमुना को प्रदूषणमुक्त करके दिखाएंगे. यमुना को पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त करने के लिए 9,000 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है.” 

AAP के बजट से 3 गुना ज्यादा 

सीएम ने कहा, “हमारी सरकार ने यमुना सफाई के लिए जो बजट आवंटित किया है वो आम आदमी पार्टी की बजट मुकाबले तीन गुना ज्यादा है. इससे नई जल पाइपलाइन बिछाई जाएंगी. सीवर लाइनों का विस्तार होगा. राष्ट्रीय राजधानी के हर नागरिक को शुद्ध पेयजल की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.”

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के लोगों से कहा था कि यमुना को पूरी तरह से साफ करके दिखाएंगे. दिल्ली की बीजेपी सरकार की कार्य योजना में भी यमुना को साफ करना पहली प्राथमिकता में शामिल है. 

‘यमुना नदी नहीं, सांस्कृतिक धरोहर’

रेखा गुप्ता के मुताबिक, “बीजेपी की सरकार साबरमती रिवर फ्रंट और नमामि गंगे की तरह यमुना की सफाई के लिए प्रतिबद्ध है. यमुना नदी नहीं, हमारी सांस्कृतिक धरोहर है. बजट में यमुना प्राथमिकता में है. यमुना हम सबके लिए जीवन रेखा है.”

दिल्ली की सीएम ने सदन में कहा, “टैंकर घोटाले को खत्म करने के लिए हमारी सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर में जीपीएस सिस्टम लगाने की व्यवस्था की है. ताकि RWA वाले अपनी टैंकर की खुद मॉनिटरिंग कर पाएं.” उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली में पानी की चोरियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हर टैंकर पर जीपीएस और एक कमांड सेंटर होगा. 10 करोड़ की लागत से इसे पूरा किया जाएगा.”

यमुना कैसे होगी साफ?

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के अनुसार, “आखिर यमुना साफ कैसे होगी, जब सारे नाले यमुना में ही गिर रहे हैं. इस समस्या से पार पाने के लिए 500 करोड रुपए की लागत से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट विकसित करने का काम किया जाएगा.” 

वॉटर लॉस रोकने के लिए 200 करोड़ 

दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि वॉटर लॉस को रोकने के लिए 200 करोड़ की राशि से हरियाणा से मुनक नहर कैनाल को पाइपलाइन में कन्वर्ट किया जाएगा जो अभी खुले में है. ताकि ना पानी की चोरी हो, ना लीकेज हो की समस्या उत्पन्न हो. इस मसले पर पड़ोसी राज्यों से भी बात करेंगे.

1 लाख के बजट से दिल्ली को मिलेगा नया आयाम 

दिल्ली बजट भाषण के अंत में रेखा गुप्ता ने कहा कि एक लाख करोड़ का ऐतिहासिक बजट न केवल दिल्ली के समग्र विकास के लिए नई राह खोलेगा बल्कि हर क्षेत्र में उन्नति की संभावनाओं को मजबूत करेगा. यह बजट शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन और बुनियादी ढांचे को नया आयाम देगा.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *