Delhi BJP Virendra Sachdeva Appointed Visshnu Mittal As Maha Mantri Rajkumar Bhatia Vice President Assembly Election
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारी शुरु हो गई है. बीजेपी भी यहां अपने संगठन को मजबूत करने की दिशा में जुटी है. इस बीच दिल्ली बीजेपी ने पार्टी की मजबूती को लेकर संगठनात्मक नियुक्त की है. विष्णु मित्तल (Visshnu Mittal) और राजकुमार भाटिया (Rajkumar Bhatia) को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
पार्टी ने राजकुमार भाटिया को दिल्ली बीजेपी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं, विष्णु मित्तल को प्रदेश में महामंत्री के तौर पर जिम्मेदारी दी है. दिल्ली बीजेपी की ओर से जारी एक पत्र में कहा गया, ”बीजेपी दिल्ली प्रदेश राजकुमार भाटिया को उपाध्यक्ष और विष्णु मित्तल को महामंत्री नियुक्त किया जाता है. ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं.
बता दें कि बीजेपी पिछले करीब 2 दशक से दिल्ली में विधानसभा का चुनाव जीतने में असफल रही है. आम आदमी पार्टी लगातार दो बार से दिल्ली की सत्ता पर काबिज है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने साल 2015 और 2020 में विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए सत्ता पर काबिज हुई.