Fashion

Delhi bjp president Virendra Sachdeva says 9 meter buses cannot provide last mile connectivity Ann


Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बस मार्शल का मुद्दा फिर से गरमाने लगा है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी सरकार पर तीखा हमला बोला है.

उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना द्वारा 9 मीटर की बसों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी के रूप में चलाने की घोषणा करना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार की यह घोषणा केवल चुनावी स्टंट है और इससे दिल्ली की जनता को कोई लाभ नहीं होगा.

दिल्ली की आंतरिक सड़कों पर 9 मीटर की बसें चलाना असंभव
सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की अधिकांश आंतरिक सड़कें अतिक्रमण और पार्किंग समस्याओं से भरी हुई हैं. दिल्ली की अधिकांश आंतरिक सड़कों पर पार्किंग समस्या है, अतिक्रमण है और आंतरिक सड़कें गलियां 10 से 14 फुट चौड़ी हैं. इन सड़कों पर 9 मीटर की बसें चलाना असंभव है. उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी से पूछा है कि क्या उनके क्षेत्र की आंतरिक सड़कों पर 9 मीटर की बसें चल सकती हैं?

जरूरतों को नहीं समझ पाई आप सरकार
सचदेवा ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार दस साल में भी लास्ट माइल कनेक्टिविटी की जरूरतों को नहीं समझ पाई है. उन्होंने कहा कि लास्ट माइल कनेक्टिविटी विटी के लिए छोटे वाहन जैसे कि साइकिल रिक्शा, ई रिक्शा या ऑटो रिक्शा का उपयोग करना चाहिए. दिल्ली सरकार को प्रदूषण रहित छोटे इ-वाहनों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी विटी वाहन के रूप में बढ़ावा देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: ‘महंगा तेल बेचकर देश की जनता का तेल निकाला’, राज्यसभा में AAP के संजय सिंह ने केंद्र को घेरा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *