Delhi BJP president Virendra Sachdeva accused Aam Aadmi Party for electricity ghotala ANN |
Virendra Sachdeva News: दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पिछली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर बिजली आपूर्ति के नाम पर घोटालेबाजी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित शहरों जैसे मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, वड़ोदरा और बंगलोर में अबाधित बिजली आपूर्ति होती है, लेकिन दिल्ली में आप सरकार इसे उपलब्धि के रूप में पेश करती है, जो शर्मनाक है.
सचदेवा ने कहा, “दिल्ली देश की राजधानी है. यहां 24 घंटे बिजली आपूर्ति होना कोई अनूठा काम नहीं, बल्कि शासन का कर्तव्य है. बीजेपी नेता अपने राज्यों में अच्छी बिजली आपूर्ति पर ढोल नहीं पीटते, क्योंकि यह जनता पर एहसान नहीं, बल्कि उनका अधिकार है.
बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 675 करोड़ रुपये
उन्होंने आप नेता आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में बिजली आपूर्ति की मजबूत नींव 2014 में राष्ट्रपति शासन के दौरान तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रखी थी. सचदेवा ने याद दिलाया कि जेटली ने संसद में दिल्ली का बजट पेश करते हुए बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 675 करोड़ रुपये नए बिजली संयंत्रों और 200 करोड़ रुपये ट्रांसफार्मर व तारों के सुदृढ़ीकरण के लिए दिए थे. इसके अलावा, निजी पावर डिस्कॉम कंपनियों ने भी आपूर्ति सुधार में योगदान दिया. लेकिन खेदजनक है कि 2015 से 2025 तक अरविंद केजरीवाल सरकार ने बिजली आपूर्ति के नाम पर केवल घोटालेबाजी की, उन्होंने आरोप लगाया.
सचदेवा ने आतिशी से सवाल किया, “क्या यह सच नहीं कि 24 घंटे बिजली आपूर्ति के दावे दिखाते हुए केजरीवाल सरकार ने निजी कंपनियों के साथ मिलकर बिजली सब्सिडी और पीपीएसी (पावर परचेज एडजस्टमेंट कॉस्ट) घोटाले किए?” उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे राज्य, जो 2017-18 तक बिजली संकट से जूझ रहे थे, आज बीजेपी शासन में रात-दिन जगमगा रहे हैं.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि आप सरकार को अपनी नाकामियों का जवाब देना चाहिए और जनता को यह बताना चाहिए कि बिजली आपूर्ति के नाम पर पिछले एक दशक में क्या-क्या गड़बड़ियां की गईं.
इसे भी पढ़ें: पति, मकान मालिक और दोस्त को आपत्तिजनक स्थिति में देखा, महिला को उतारा मौत के घाट