Delhi BJP CM Face Rekha Gupta vijender gupta ashish sood in race
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए 11 दिन हो गये हैं. बुधवार (19 फरवरी) को बारहवां दिन है और शाम को बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. पहले से बैठक सुबह होनी थी. फिर खबर आई कि दोपहर को होगी. अब बैठक शाम 6 बजे होगी. 20 फरवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. रामलीला मैदान में शपथ मंच बनाया जा रहा है. मैदान को भगवा मय किया जा रहा है. बीजेपी के नेता जायजा ले रहे हैं.
अब तीन बड़े नामों पर टिकी सूई
मंच भले ही बनने लगा है लेकिन ताज किसके सिर पर सजेगा इसका सस्पेंस बना हुआ है. दर्जन भर नेताओं की दावेदारी के बाद अब तीन चार नामों पर आकर मामला सिमट गया है । एबीपी न्यूज के पास सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसमें तीन बड़े नामों पर आई चर्चा की सूई टिक गई है.
पहला नंबर पर कौन?
पहला नाम शालीमारबाग की विधायक रेखा गुप्ता का है. दूसरा नाम रोहिणी के एमएलए विजेंद्र गुप्ता का और तीसरा नाम जनकपुरी के विधायक आशीष सूद का है. सूत्र बता रहे हैं कि इन्हीं तीन नामों को पार्टी नेतृत्व ने शॉर्ट लिस्ट किया है. अब इन तीनों की ताकत और कमजोरियों को तौला जा रहा है.
बताया जा रहा है कि 20 तारीख की सुबह 11 बजे शपथग्रहण समारोह होगा. कौन कौन नेता शपथ लेंगे इसकी तस्वीर बुधवार शाम तक साफ हो सकती है. बुधवार को ही विधायक दल की बैठक बीजेपी दफ्तर में होनी है जिसमें विधायक दल के नेता के नाम पर मुहर लगेगी.
सीएम पद की रेस में नंबर वन पर रेखा गुप्ता बताई जा रही हैं. शालीमारबाग से पहली बार विधायक बनी हैं. देश में एनडीए का कोई महिला मुख्यमंत्री नहीं है इसलिए इनका दावा काफी मजबूत माना जा रहा है. महिला मोर्चा की नेता हैं. छात्र संघ का चुनाव जीतक राजनीतिक करियर की उड़ान भरी थी. जाति से वैश्य होना और पार्टी के प्रति वफादारी इन्हें सत्ता के शीर्ष पर पहुंचाने की सीढ़ी साबित हो सकती है.
दूसरे नंबर पर कौन?
दूसरे नंबर पर विजेंद्र गुप्ता निवर्तमान विधानसभा में विपक्ष के नेता थे. अरविंद केजरीवाल की लहर में भी जीतकर विधायक बनते रहे हैं. जाति से वैश्य और पार्टी का पुराना चेहरा होना इन्हें सीएम की कुर्सी के नजदीक लेकर जा रहा है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी के साथ ही आरएसएस का नेतृत्व भी विजेंद्र गुप्ता के नाम पर सहमत हो सकता है.
तीसरे नंबर पर कौन?
रेस में तीसरे नंबर आशीष सूद हैं जो जनकपुरी से विधायक चुने गए हैं. इनका नाम शुरू से ही चर्चा के पर्चे से गायब है. इसलिए मजबूत दावा माना जा रहा है. सूद नगर निगम की राजनीति करते रहे हैं लेकिन पार्टी की नई पीढ़ी के नेताओं में मजबूत रणनीतिकार माने जाते हैं. ऐसे में आशीष सूद अगर बीजेपी नेतृत्व की फाइनल च्वाइस होते हैं तो चौंकाने वाली कोई बात नहीं होगी. आशीष सूद बीजेपी के पंजाबी भाषी प्रमुख नेताओं में से एक हैं. आरएसएस से जुड़े रहे हैं. एबीवीपी से सियासी करियर की शुरुआत की. युवा मोर्चा में भी अहम पदों पर रहे. पार्टी के लिए जम्मू कश्मीर, गोवा जैसे राज्यों में काम कर चुके हैं.
फिर चौंकाएगी बीजेपी?
वैसे बीजेपी चौंकाने के लिए जानी जाती है. पर्ची से किसका नाम निकलेगा फिलहाल दो तीन लोगों को ही पता होगा. जिसका नाम भी पर्ची से निकलेगा वो रामलीला मैदान में 26 साल बाद बीजेपी का भगवा लहराएगा.
दिल्ली में BJP सरकार के खिलाफ AAP का प्लान तैयार, बनाई ये बड़ी रणनीति