Delhi BJP Chief Virendra Sachdeva Attacks On Arvind Kejriwal Saurabh Bharadwaj Atishi AAP
Delhi News: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि शिक्षा, बिजली, पानी और स्वास्थ्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के कारण सत्ता गंवाने के बाद अब AAP नेता यह कोशिश कर रहे हैं कि नई बीजेपी सरकार के खिलाफ गलत धारणा बनाई जाए. सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज और आतिशी जैसे नेता यह स्वीकार नहीं कर पा रहे कि दिल्ली की जनता ने उनकी सरकार को खारिज कर दिया है.
सचदेवा ने AAP के शासनकाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिजली सब्सिडी के नाम पर और PPAC लागू कर निजी बिजली कंपनियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार किया गया. दिल्ली जल बोर्ड में 60,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लूट हुई, जिसके चलते सीवर सफाई और पानी की आपूर्ति में पूरी तरह असफलता हाथ लगी.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में अस्पताल निर्माण में अत्यधिक खर्च और नकली दवाओं का वितरण हुआ, जबकि शिक्षा में सरकारी स्कूलों में क्लासरूम घोटाले और निजी स्कूलों के सिर्फ 5 प्रतिशत खातों का ऑडिट कर फीस बढ़ोतरी को बढ़ावा दिया गया.
झूठे ट्वीट कर गलत धारणा बनाने की कोशिश- वीरेंद्र सचदेवा
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, “अपनी सरकार खोने के बाद AAP नेता अब बीजेपी सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. पुराने ‘X’ अकाउंट्स से झूठे ट्वीट कर गलत धारणा बनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन यह सफल नहीं होगा. दिल्ली में न बिजली-पानी की कटौती हो रही है और न ही कोई बड़ी फीस बढ़ोतरी हुई है.”
उन्होंने आगे बताया कि शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कल आदेश जारी किया है कि दिल्ली के सभी 1665 निजी स्कूलों के खातों का ऑडिट SDM करेंगे. जब तक ऑडिट पूरा नहीं होगा, कोई फीस बढ़ोतरी नहीं होगी. सचदेवा ने कहा, “इस कदम से AAP का झूठी धारणा बनाने का खेल पूरी तरह नाकाम हो जाएगा.”