Delhi BJP Candidate List Meenakshi Lekhi may get ticket from Chandigarh
दिल्ली में बीजेपी ने चार सांसदों का टिकट काटकर चौंका दिया. शनिवार (2 मार्च) को पांच सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किय गया. मनोज तिवारी को छोड़कर सभी नए कैंडिडेट दिल्ली में उतारे गए हैं. दो सीटों पर अभी ऐलान नहीं हुआ है. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का भी टिकट काट दिया. 2019 के लोकसभा चुनाव में वो नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद चुनी गईं. इस बीच न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मीनाक्षी लेखी को चंडीगढ़ से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है. इस सीट से बीजेपी की किरण खेर मौजूदा सांसद हैं.
बीजेपी ने सांसद मनोज तिवारी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मैदान में उतारा है. मीनाक्षी लेखी के अलावे हर्षवर्धन, प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी का टिकट काट दिया गया. दक्षिणी दिल्ली की पूर्व मेयर और बीजेपी की दिल्ली इकाई की महासचिव कमलजीत सहरावत पश्चिमी दिल्ली से चुनाव लड़ेंगी. उनको दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे और दो बार के निवर्तमान सांसद प्रवेश वर्मा की जगह टिकट दिया गया है. सहरावत जाट समुदाय से हैं.
BJP Candidate List: पिता थे सीएम, खुद दो बार रहे सांसद, BJP ने काटा प्रवेश वर्मा का टिकट
बीजेपी ने फिलहाल पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिम दिल्ली से अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. बीजेपी ने दक्षिण दिल्ली से दो बार के सांसद रमेश बिधूड़ी के बजाय दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी को इस सीट से टिकट दिया. रामवीर सिंह बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.
‘कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स’ के सचिव प्रवीण खंडेलवाल चांदनी चौक से बीजेपी के उम्मीदवार बने हैं. पार्टी ने इस सीट से दो बार के सांसद और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की जगह खंडेलवाल को मैदान में उतारा है. वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता महेश शर्मा ने शनिवार को कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वह एक बार फिर जन प्रतिनिधि के रूप में गौतमबुद्ध नगर की सेवा कर सकें. बीजेपी ने शर्मा को गौतमबुद्ध नगर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है. यह चौथी बार है जब पार्टी ने शर्मा को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.