Fashion

Delhi ATM Loot in Wazirabad 2 accused arrested from Mewat ANN


Delhi ATM Loot: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वजीराबाद इलाके में एटीएम लूट की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हरियाणा के नूंह (मेवात) से धर दबोचा. आरोपियों की पहचान नदीम और समीर के रूप में हुई है. दोनों कुख्यात इमरान गैंग के सदस्य बताए गए हैं. गैंग पहले भी एटीएम लूट की वारदातों में शामिल रहा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कैश और वारदात में इस्तेमाल की गई ब्रेजा कार बरामद कर ली है.

चौंकाने वाली बात है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने एटीएम को मेवात ले जाकर कुएं में छिपा दिया था. निशानदेही पर पुलिस ने एटीएम को बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि 5-6 फरवरी की दरमियानी रात एक्सिस बैंक के कंट्रोल रूम को वजीराबाद स्थित एटीएम में गड़बड़ी का अलर्ट मिला. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस को एटीएम मशीन नदारद मिली. एटीएम को उखाड़कर लुटेरे ले जा चुके थे.

एटीएम लूट कांड के दो आरोपी गिरफ्तार

जांच में पता चला कि बदमाशों ने वारदात से पहले एटीएम के सीसीटीवी कैमरे पर काला स्प्रे कर दिया था. आरोपी एटीएम मशीन को उखाड़कर साथ मेवात ले गए. मेवात में गैस कटर की मदद से एटीएम को काटा गया. करीब 29 लाख रुपये निकालने के बाद बदमाशों ने एटीएम को कुएं में फेंक दिया.

एटीएम लूट कांड की जांच लोकल पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी कर रही थी. जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को नदीम और समीर की नलहड़ गांव में मौजूदगी की जानकारी मिली. क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारकर मौके से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि नूंह का रहने वाले नदीम 2016 में पलवल की एमबीएन यूनिवर्सिटी से बीटेक कर चुका है. नौकरी नहीं मिलने की वजह से 2017 में उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा. पहले भी नदीम 5 मामलों में जेल जा चुका है.

लुटेरों की ऐसे हुई अपराध की दुनिया में एंट्री

वही, समीर नूंह के नलहड़ गांव का रहने वाला है. उसने साल 2021 में अल-फलाह यूनिवर्सिटी से बीएससी की पढ़ाई की थी और 2022 से 2024 तक नूंह में एक सीमेंट कंपनी में नौकरी भी की. दिसंबर 2024 में नदीम से मुलाकात होने के बाद समीर भी अपराध की दुनिया में शामिल हो गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक्सिस बैंक का एटीएम, पचास हजार से ज्यादा कैश औऱ वारदात में इस्तेमाल ब्रेजा कार बरामद कर ली है. फिलहाल पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर FIR, घर पर मौजूद नहीं, ट्रेस कर रही पुलिस, क्या है मामला?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *