Delhi Assembly Special Session Saurabh Bhardwaj Reply On Corruption, ‘I Do Not Have The Power To Punish Anyone’ | Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में उठा भ्रष्टाचार का मुद्दा तो AAP मंत्री बोले
Delhi News: दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र (Delhi Assembly Session) के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से जारी है. शुक्रवार को बहस के दौरान आप विधायक बीएस जून ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में जो भी मुद्दा उठाया जा रहा है, उसे सदन से बाहर मीडिया में यह कह कर प्रसारित किया जा रहा है कि विधायक सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं. एक चैनल के एंकर हैं, जिन्होंने जल बोर्ड और अस्पतालों से जुड़े विधायकों के सवालों को हमारी सरकार और मंत्री के खिलाफ ही कह कर प्रसारित किया. इस मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजा जाए. डिप्टी स्पीकर ने इस मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजने की अनुमति दी.
वहीं, दिल्ली सरकार के कई विभागों में ठेका कर्मियों को मिनिमम वेज से कम पैसे मिलने के MLAs के सवाल पर मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि यह बात कई बार याचिका समिति में भी आई है. उन्होंने कहा कि कॉट्रैक्ट सरकारी नियमों के मुताबिक ही मिनिमम बोली लगाने वालों को दिया जाता है. ऐसे में भ्रष्टाचार होता है और कर्मचारियों को कम पैसे मिलते हैं. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वित्त विभाग में एक अधिकारी है, जो समस्या की पूरी जड़ है. उसके कारण यह पूरी समस्या है. हमारे पास समाधान है कि हम इक्सील के जरिए कर्मियों की भर्ती कर सकते हैं, लेकिन उसमें भी यह अधिकारी रोड़ा अटका रहा है. वित्त विभाग के इस अधिकारी की वजह से सारे फंड रुके रहते हैं. दिल्ली सेवा कानून लागू होने के बाद मेरे पास पास ताकत नहीं कि किसी को सजा दे सकूं.
यह भी पढ़ें: Delhi Assembly Session: ‘भारत में अब दो अंतरराष्ट्रीय नेता हो गए’, दिल्ली विधानसभा में AAP नेता का बयान सुन कोई नहीं रोक पाया हंसी