Delhi Assembly Speaker Ram Niwas goyal big action against BJP party MLAs out by marshal
Delhi Assembly News: सोमवार को दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) सत्र के दौरान स्पीकर राम निवास गोयल (Ram Niwas Goyal) ने भारतीय जनता पार्टी के विधायकों (BJP MLA) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. उन्होंने बीजेपी विधायकों की सदन की कार्यवाही के दौरान टोकाटाकी को देखते मार्शल को बुलाया. उसके बाद मार्शल के जरिए सभी को सदन से आउट कर दिया.