Fashion

Delhi Assembly Session Speaker Vijender Gupta Will present motion of thanks on LG address ANN


Delhi News: दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता (Assembly Speaker Vijender Gupta) कल सुबह 10 बजे उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinai Kumar Saxena) से मुलाकात करेंगे. विजेंद्र गुप्ता 25 फरवरी को विधानसभा में दिए अभिभाषण पर उपराज्यपाल का आभार प्रकट करेंगे.

दरअसल विधानसभा प्रस्ताव पारित कर उपराज्यपाल के अभिभाषण की सराहना कर चुकी है. विधानसभा नियम 19(7) के तहत स्पीकर विजेंद्र गुप्ता व्यक्तिगत रूप से आधिकारिक पत्र सौंपकर उपराज्यपाल को धन्यवाद संदेश देंगे.

मुलाकात से पहले विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा उपराज्यपाल के अभिभाषण को ‘दूरदर्शी’ बताया है. उन्होंने कहा, “उपराज्यपाल का अभिभाषण दिल्ली के विकास की दिशा और शासन के रोडमैप को समझाने वाला था. मुझे व्यक्तिगत रूप से आभार व्यक्त करने का सौभाग्य मिला है.” बता दें कि हर वर्ष विधानसभा सत्र की शुरुआत उपराज्यपाल के अभिभाषण से होती है. सत्र में सरकार की नीतियों, योजनाओं और भविष्य की दिशा पर प्रकाश डाला जाता है.

स्पीकर और उपराज्यपाल की बैठक

25 फरवरी को अभिभाषण में उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने दिल्ली में सुशासन, बुनियादी ढांचे और कानून-व्यवस्था पर चर्चा की थी. उन्होंने सरकार की प्राथमिकताओं को भी गिनाया था. उपराज्यापल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सरकार की नीतियों पर का जोरदार समर्थन किया. विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर राज्यपाल के अभिभाषण की सराहना की जा चुकी है.

विजेंद्र गुप्ता पेश करेंगे धन्यवाद संदेश

इसी क्रम में विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता की अब उपराज्यपाल के साथ बैठक होने वाली है. विशेषज्ञों का मानना है कि स्पीकर और उपराज्यपाल की बैठक सरकार के बीच समन्वय को मजबूत करने का संकेत है. आम तौर पर दिल्ली की राजनीति में सरकार और उपराज्यपाल के बीच मतभेद की खबरें आती रहती हैं. स्पीकर की औपचारिक मुलाकात से सकारात्मक संवाद और सौहार्दपूर्ण संबंधों को बल मिल सकता है. नागरिक भी उम्मीद कर सकते हैं कि उपराज्यपाल कार्यालय और सरकार के बीच दिल्ली में शासन और विकास से जुड़े मुद्दों पर समन्वय दिखेगा. 

ये भी पढ़ें- ‘हां…हम निकम्मे लोग, हमने तो कुछ किया…’, मनजिंदर सिंह सिरसा के आरोपों पर गोपाल राय का तंज

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *