Fashion

Delhi Assembly Session AAP Protest for mahila samman yojana under Atishi ANN


Delhi News: आम आदमी पार्टी ने सोमवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया. विधायकों ने महिला सम्मान योजना लागू करने की मांग की. प्रदर्शन का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने किया. विधायक हाथों में पोस्टर लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे थे. पोस्टर पर लिखा था महिलाओं को 2500 रुपये कब मिलेंगे. आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात कर महिला सम्मान योजना पर बात भी की.

मुख्यमंत्री से आश्वासन नहीं मिलने पर आतिशी ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली कैबिनेट में महिला सम्मान योजना पास करने की गारंटी दी थी. 20 फरवरी को पहली कैबिनेट की बैठक हो गई. अभी तक महिलाओं के लिए 2500 रुपये का ऐलान नहीं हुआ है. बीजेपी ने पीएम मोदी का पहला वादा तोड़ दिया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि बीजेपी सरकार 8 मार्च तक महिलाओं के खाते में 2500 रुपये डालेगी. आतिशी ने कहा कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा गया था. समय नहीं मिलने पर सत्र के दौरान मुख्यमंत्री से मिलने का फैसला किया.

मुख्यमंत्री ऑफिस के बाहर AAP का प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री से महिला सम्मान योजना पर बात हुई. आतिशी ने कहा कि दूसरी गारंटी के रूप में पीएम मोदी ने 8 मार्च तक महिला सम्मान योजना की पहली किश्त भेजने की गारंटी दी थी. मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान 8 मार्च तक वादा पूरा करने की मांग की गई. उन्होंने कहा दिल्ली की महिलाएं खाते में 2500 रुपये आने का इंतजार कर रही हैं. नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले भविष्यवाणी कर दी गई थी कि बीजेपी सरकार वादे पूरे नहीं करने का बहाना बनाएगी.

महिला सम्मान योजना लागू करने की मांग

उन्होंने कहा कि आम आमदी पार्टी की पहली सरकार में दिल्ली का बजट 30 हजार करोड़ रुपये का था. तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुनाफे की सरकार चलाई. लोगों को फ्री बिजली, पानी, अच्छे स्कूल, अस्पताल, फ्री बस यात्रा और तीर्थ यात्रा की सुविधा दी थी. आज 10 साल की सरकार के बाद बीजेपी को दिल्ली का 77 करोड़ रुपये बजट मिला है. बीजेपी कह रही है कि सरकारी खजाना खाली है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के खजाने में पैसे की कमी नहीं है. आतिशी के मुताबिक बीजेपी की नीयत महिलाओं को 2500 रुपये देने की नहीं है. 

ये भी पढ़ें- 1984 सिख दंगा मामले में सज्जन कुमार के खिलाफ फैसला कल, दिल्ली पुलिस ने की फांसी की मांग





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *