Delhi Assembly Elections ECI in Action 46 thousands liter liquor more than five crore cash Seized ANN
Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं. राजधानी में आचार संहिता लागू है और चुनाव आयोग भी एक्शन में हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार (24 जनवरी, 2025) को बताया कि 7 जनवरी को विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से दिल्ली में 1 करोड़ से ज्यादा कीमत की 46,682.71 लीटर शराब जब्त की गई है. न केवल शराब बल्कि 5.29 करोड़ रुपये की नकदी भी जब्त की गई है. इसी के साथ 19 हजार से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है.
आचार संहिता के उल्लंघन के लिए अब तक 577 केस रजिस्टर्ड किए गए हैं. इसी के साथ-साथ 284 बिना लाइसेंस के हथियार और 394 कारतूस बरामद किए गए हैं. 20 करोड़ से ज्यादा के 119.51 किलो ड्रग्स सीज किया गया है. वहीं 37.39 किलो चांदी और 850 ग्राम सोना जब्त किया गया है.
15,376 लीटर देशी और विदेशी शराब जब्त
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही दिल्ली पुलिस लगातार अपराधियों को पकड़ रही है. पुलिस की ओर से लगातार नकदी, अवैध शराब और हथियारों की जब्ती की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई अवैध शराब में 15,376 लीटर देशी और विदेशी शराब (आईएमएफएल) शामिल है. साथ ही लगभग 1.5 करोड़ की कीमत के 32 वाहन भी जब्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि अवैध शराब जब्ती से संबंधित 52 मामले दर्ज किये गये है.
अवैध तस्करी के खिलाफ कार्रवाई में जुटी पुलिस
आचार संहिता लागू होने के बाद से राजधानी में जब्त की गई शराब का यह 25 प्रतिशत है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आबकारी खुफिया ब्यूरो (ईआईबी) की टीमें पड़ोसी राज्य हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर नजर रखने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हैं. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है और मतगणना 8 फरवरी को होगी. इन दोनों दिनों को दिल्ली में ‘शुष्क दिवस’ (मद्य निषेध) घोषित किया गया है.
बीती सात जनवरी को हुई थी चुनाव की घोषणा
सात जनवरी को विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. ईआईबी टीमों ने गुरुवार (23 जनवरी, 2025) रात बुराड़ी और महिपालपुर में दो वाहनों को रोका और अवैध शराब की 5,000 बोतलें (3,600 लीटर) जब्त कीं. जब्त की गई शराब की कीमत 12 लाख रुपये आंकी गई है. आबकारी टीम ने अपनी पहली कार्रवाई के दौरान एक ट्रक का 14 किलोमीटर तक पीछा किया. ट्रक जीटी करनाल रोड के जरिए दिल्ली में दाखिल हुआ था और इसे बुराड़ी में रोका गया. ट्रक से हरियाणा में बिक्री के लिए 253 पेटियों में रखी गई शराब की 3,036 बोतलें जब्त की गईं.
151 पेटियों में 1,812 बोतलें
दूसरी कार्रवाई में महिपालपुर में एक मिनी-ट्रक को पकड़ा गया. ट्रक में 151 पेटियों में 1,812 बोतलें पाई गईं, जिनमें कुल 1,317 लीटर शराब थी. आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत सीमित संसाधनों और कर्मियों के बावजूद अवैध शराब की समस्या को नियंत्रित करने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है.
यह भी पढ़ें- ‘कल्याण बनर्जी ने मुझे गाली दी’, वक्फ की जेपीसी बैठक में क्यों हुआ हंगामा, जगदंबिका पाल ने बताई पूरी कहानी