Delhi Assembly elections 2025 UP CM Yogi Adityanath Strike rate Every rally maharashtra haryana jharkhand Jammu kashmir

दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उतर चुके हैं. उन्होंने 23 जनवरी, 2025 को किराड़ी, करोल बाघ और जनकपुरी में जनसभाएं की और यमुना के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

सीएम योगी ने दिल्ली चुनाव में एक हैं तो सेफ है का नारा फिर से दिया है. इसको लेकर दिल्ली चुनाव में हिंदुत्व का मुद्दा तो गर्माएगा ही वहीं चुनाव में भाजपा को फायदा भी मिलने के चांसेस बढ़ जाएंगे.

चुनाव में सीएम योगी के आने से कहा जा रहा है कि जहां जहां पर सीएम योगी जाएंगे वहां वहां पर भाजपा की जीत तय होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि बीते पांच राज्यों के चुनाव में सीएम योगी की रैलियों से पार्टी को भारी फायदा हुआ है.

बीते साल सीएम योगी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में टोटल 12 रैलियां की थीं, जिसमें से 11 सीटों पर पार्टी को जीत मिली थी और एक पर हार हुई थी. इस तरह राज्य में सीएम योगी का स्ट्राइक रेट 92 फीसदी रहा है.

हरियाणा चुनाव में सीएम योगी ने कुल 14 रैलियां की थीं. यहां पर भाजपा को 9 सीटों पर जीत मिली थी. यहां पर सीएम योगी का स्ट्राइक रेट 64 फीसदी रहा.

झारखंड में 13 रैलियां की थीं, जिसमें से पांच पर भाजपा ने जीत हासिल की थी को वहीं आठ पर हार हुई थी. यहां पर स्ट्राइक रेट 38 फीसदी रहा.

ऐसा ही कुछ जम्मू-कश्मीर में देखने को मिला, जहां पर सीएम योगी ने चार रैलियां की थीं और चार की चार सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी. यानी कि 100 फीसदी स्ट्राइक रेट. यूपी के उप चुनावों में 9 रैलियां की और 7 पर जीत मिली. यानी कि 78 फीसदी स्ट्राइक रेट.

दिल्ली में सीएम योगी की 14 रैलियां तय हैं. इसमें से 23 जनवरी को किराड़ी, करोल बाघ और जनकपुरी में जनसभा कर चुके हैं. अब 28 और 30 जनवरी को अन्य जगहों पर रैलियां करने वाले हैं.
Published at : 28 Jan 2025 05:46 PM (IST)