News

Delhi Assembly Elections 2025 Congress Formed Eagle Committee For Monitor Election


Congress Eagle Committee: कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन की ओर से कराए जाने वाले चुनावों की निगरानी करने के लिए एक कमेटी बनाई है. कांग्रेस पार्टी ने रविवार (2 फरवरी,2025) को ईगल (Empowered Action Group of Leaders and Experts) कमेटी का ऐलान किया. कांग्रेस ने ईगल कमेटी को तत्काल प्रभाव से सियासी मैदान में उतार दिया है.

ईगल कमेटी सबसे पहले महाराष्ट्र वोटर लिस्ट मामले की जांच करेगी और इसकी पूरी रिपोर्ट कांग्रेस नेतृत्व को सौंपेगी. इसके अलावा कांग्रेस की ‘ईगल’ कमेटी अन्य राज्यों में हुए चुनाव का भी विश्लेषण करेगी. इसके साथ ही राज्यों में होने वाले आगामी चुनावों पर भी नजर बनाए रखेगी. ईगल टीम का मुख्य काम स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने पर जोर देना का होगा.

‘ईगल’ कमेटी के सदस्य

कांग्रेस की इस खास कमेटी में चुनिंदा लोगों को जगह दी गई है. इस टीम में शामिल नेताओं में पहला नाम दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ और कद्दावर नेता अजय माकन का है. दूसरा नाम मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का है. तीसरे नंबर पर डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी हैं. उसके बाद क्रमश: प्रवीन चक्रवर्ती, पवन खेड़ा, गुरदीप सिंह सप्पल, डॉ. नितिन राउत और चल्ला वामशी चंद रेड्डी का नाम शामिल है.

कांग्रेस को ‘ईगल’ की जरूरत क्यों पड़ी ?

लोकसभा चुनाव 2024 से लेकर राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों तक में कांग्रेस ने गड़बड़ी के आरोप लगाए थे. पार्टी ने इसे लेकर चुनाव आयोग से जांच की भी मांग थी. इसमें ईवीएम से वोटिंग एक बड़े मुद्दे के तौर पर उभर के सामने आया था. पिछले कई सालों से केंद्र की सत्ता से बाहर कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग पर लगातार निष्पक्ष तरीके से इलेक्शन नहीं कराने के आरोप लगाए जाते रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ‘नेहरू के जमाने में 12 लाख कमाने पर देना होता था 3 लाख टैक्स’, पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *