News

Delhi Assembly Elections 2025 BJP sankalp patra giving 21 thousand for pregnant females 2500 Mahila Samridhi Yojana  


Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव सिर पर हैं. ऐसे में चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार (17 जनवरी, 2025) को अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है, जिसमें महिलाओं के लिए खास घोषणाएं की गई हैं. इसके तहत गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये दिए जाएंगे . 

भाजपा के संकल्प पत्र में ये भी कहा गया है कि सरकार बनते ही महिलाओं की समृद्धि के तहत 2500 रुपये दिए जाएंगे. यह पहली कैबिनेट में ही पारित हो जाएगा. वहीं गैस सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी. वहीं होली और दिवाली पर एक – एक सिलेंडर एक्स्ट्रा दिया जाएगा.

पुरानी जनकल्याण योजनाएं रहेंगी जारी 

भाजपा ने संकल्प पत्र में कहा है कि होली और दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर, गर्भवती महिलाओं को छह पोषण किट और 21 हजार रुपये दिए जाएंगे. पार्टी का ये भी कहना है कि वह दिल्ली सरकार की मौजूदा किसी जन कल्याणकारी योजना को बंद नहीं करेगी, लेकिन इसमें से भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा. 

क्या है भाजपा का उद्देश्य?

भाजपा का कहना है कि उनका मुख्य उद्देश्य सुशासन, गरीबों का कल्याण, महिला सम्मान मजदूर वर्ग को मजबूत करना, किसानों और युवाओं का सशक्तिकरण करना है. दिल्ली चुनाव की घोषणा से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी सरकार बनने के बाद महिलाओं को 2100 रुपये देने का ऐलान किया है. AAP के बाद कांग्रेस ने भी प्यारी दीदी योजना के अंतर्गत 2500 रुपये देने का वादा किया है.

अन्य राज्यों में भी महिला सम्मान योजना 

वहीं भाजपा की ओर से अन्य राज्यों, जैसे मध्य प्रदेश में 1250 रुपये सम्मान निधि दी जा रही है. वहीं महाराष्ट्र में भी 1250 रुपये 2.4 करोड़ लोगों को महिला सम्मान निधि दी जा रही है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में 1 हजार रुपये और हरियाणा में 2100 रुपये हर महीने दिए जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- ‘सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी, होली-दिवाली पर एक-एक एक्स्ट्रा मिलेगा’, दिल्लीवालों के लिए आ गया BJP का संकल्प पत्र



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *