News

Delhi Assembly Election Result 2025 AAP BJP Congress Gaurav Bhatia Double Engine Government | Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली चुनाव के रुझानों में BJP को बहुमत! गौरव भाटिया बोले


Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली की सियासत में लगातार घमासान जारी है. इसी बीच बीजेपी (BJP) नेता गौरव भाटिया ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने अपना रुख साफ कर दिया है और बताया है कि कि उन्हें डबल इंजन की सरकार चाहिए. उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की नकारात्मक राजनीति को नकार दिया है और इस बार बदलाव की ओर कदम बढ़ाया है.

गौरव भाटिया ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोलते हुए उनकी सरकार को भ्रष्टाचार में लिप्त बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार ने जनता से सिर्फ वादे किए, लेकिन हकीकत में उन्हें धोखा दिया. भाटिया ने कहा “दिल्ली की जनता अब इस बेईमानी को और बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है.” उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी सरकार के कई घोटालों की सच्चाई धीरे-धीरे सामने आ रही है और जनता अब इन भ्रष्टाचार के मामलों को समझने लगी है. 

‘परिणाम का इंतजार करें, बीजेपी बनाएगी सरकार’

गौरव भाटिया ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और उनके नेता लगातार चुनाव आयोग, पुलिस और EVM पर सवाल उठाते रहे हैं, लेकिन अब इस नकारात्मक राजनीति का दौर खत्म हो रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनावी प्रक्रिया पर संदेह करना जनता के फैसले का अपमान है. भाटिया ने सभी से चुनाव परिणामों का इंतजार करने की अपील की और विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जनता की सेवा के लिए पूरी तरह तैयार है और विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगी.

ये भी पढ़ें: Siddaramaiah MUDA Case: सिद्धारमैया को मिली राहत, MUDA घोटाले में CBI जांच की मांग हुई खारिज; जानें कर्नाटक हाई कोर्ट ने क्या कहा

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *